Aaho Raja Song: अपने सइयां पावर स्टार से नाराज दिखीं दर्शना, सुपरहिट गाना ‘आहो राजा’ फिर बना सोशल मीडिया सेंसेशन
Aaho Raja Song: पवन सिंह और दर्शना बनिक का गाना ‘आहो राजा’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. गाने में दोनों की केमिस्ट्री ने दर्शकों का एक बार फिर दिल जीत लिया है.
By Sheetal Choubey | July 17, 2025 7:50 PM
Aaho Raja Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का हिट गाना “आहो राजा” एक बार फिर सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. इस गाने को कुछ महीने पहले वेब म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था और अब तक इसने 174 मिलियन से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं. दर्शकों के बीच इसकी लोकप्रियता अभी भी बरकरार है.
जबरदस्त एनर्जी और केमिस्ट्री ने जीता दिल
इस गाने में पवन सिंह के साथ खूबसूरत अभिनेत्री दर्शना बनिक नजर आ रही हैं. दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री शानदार है और गाने की विज़ुअल अपील को बढ़ाती है। गाने की कहानी में दर्शना अपने “सइयां जी” पवन सिंह से नाराज नजर आती हैं और शिकायत करती हैं कि शादी से पहले तो सपने दिखाए, लेकिन अब उन्हें नौकरानी बना दिया गया है. यह मजेदार संवाद और डांस मूव्स दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं.
धमाकेदार डांस नंबर बना पार्टी हिट
“आहो राजा” एक पेपी डांस ट्रैक है, जिसमें एनर्जी, मस्ती और ग्लैमर का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है. पवन सिंह की दमदार आवाज और परफॉर्मेंस ने गाने को यादगार बना दिया है. सोशल मीडिया पर इस गाने को पार्टी एंथम कहा जा रहा है और यूट्यूब पर लाइक्स व कमेंट्स की बारिश हो रही है.
गाने की टीम ने किया शानदार काम
संगीत: प्रियांशु सिंह
गीत: प्रिंस प्रियदर्शी
निर्देशन: दीपांश सिंह
प्रबंधन: अमित सिंह
कोरियोग्राफी: गोल्डी और सनी
DOP: वजीर और रवि
PR: रंजन सिन्हा
टीम के हर सदस्य ने इस गाने को एक बेहतरीन म्यूजिकल एक्सपीरियंस में बदलने में योगदान दिया है.