Agni Pariksha: खेसारी लाल यादव की एक्शन फिल्म का फर्स्ट लुक जारी, आकांक्षा पूरी संग आएंगे नजर

Agni Pariksha: भोजपुरी सिनेमा के सबसे बड़े एक्टर-सिंगर खेसारी लाल यादव की एक्शन फिल्म 'अग्नि परीक्षा' का फर्स्ट लुक जारी हो गया है. रिलीज होने के बाद फैंस के बीच तहलका मच गया है क्योंकि इसमें खेसारी खून से रंगे हाथों में किसी का सिर लिए और जलती हुई आग की लपटों के बीच जबरदस्त नजर आ रहे है.

By Shreya Sharma | April 30, 2025 3:09 PM
an image

Agni Pariksha: भोजपुरी के सबसे बड़े कलाकार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म का फर्स्ट लुक आज रिलीज हो गया है. जिम्मा लाल बाबू पंडित की ओर से निर्देशित फिल्म ‘अग्नि परीक्षा’ का निर्माण सुरेंद्र यादव ने किया है और इसके सह-निर्माता महेंद्र यादव और लेखक राकेश त्रिपाठी है. फिल्म के पोस्टर में खेसारी लाल यादव का लुक अलग अंदाज में नजर आ रहा है, जिसमें वह आग की लपटों के बीच एक हाथ में बन्दुक लिए और खून से रंगे दूसरे हाथ में एक आदमी का सिर लिए हुए है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि ‘अग्नि परीक्षा मेरे करियर की खास फिल्म है, जिसमें एक्शन, इमोशन के साथ जबरदस्त कहानी देखने को मिलेगा.’

निर्माता और निदेशक ने फिल्म को लेकर दी प्रतिक्रिया

निर्माता सुरेंद्र यादव ने इस फिल्म के फर्स्ट लुक पर कहा, ‘यह कोई साधारण फिल्म नहीं है, बल्कि यह फिल्म सिनेमाघरों में दर्शकों को एक अलग अनुभव देगा. इस फिल्म से हमारी कोशिश ये है कि दर्शकों को कुछ नया और अलग फिल्म देखने को मिले. हम जल्दी ही फिल्म का ट्रेलर भी जारी करेंगे, जो और भी खास और शानदार होगा.’ इनके अलावा निर्देशक ने भी कहा, फिल्म की कहानी, संवाद, उसका दृश्य और कलाकारों के अभिनय का मिश्रण बहुत ही जबरदस्त है. खेसारी के लिए भी यह अब तक का सबसे दमदार किरदार होने वाला है.’

फिल्म के स्टारकास्ट के नाम

फिल्म में खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा पूरी और नीलम गिरी मुख्य किरदार में है, जो खेसारी के साथ फिल्म में एक्शन के साथ रोमांस का तड़का भी लगाने वाली है. इनके अलावा सुशील सिंह, जे नीलम, प्रकाश जैस, समरथ चतुर्वेदी, सोनू पांडेय, रितु चौहान, विंद मिश्रा, सोनिया मिश्रा, महेश आचार्य, प्रियंका सोनी और दीपक सिन्हा अन्य कलाकार है. यह फिल्म खेसारी के साथ सभी फैंस के लिए भी हटके और एक्शन से भरपूर होने वाला है. यह पोस्टर खेसारी के सभी प्रेमियों के बीच एक नई ऊर्जा और उत्साह पैदा कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: साउथ से भोजपुरी में आई इस एक्ट्रेस पर लाखों फैंस है फिदा, अरविंद अकेला संग आ चुकी है नजर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version