भोजपुरी इंडस्ट्री में अब काम नहीं करना चाहती Akanksha Puri, बोली- वो मुझे अफॉर्ड नहीं…
Akanksha Puri: टीवी जगत की पॉपुलर एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी इन-दिनों ट्रेंड में बनी हुई है. एक्ट्रेस अपनी सिजलिंग अदाओं से फैंस के दिलों पर राज करती है. अब एक्ट्रेस ने खुलासा किया है कि वह ज्यादा दिनों तक भोजपुरी में काम नहीं करेंगी, नहीं तो उनका लॉस हो जाएगा.
By Ashish Lata | May 16, 2025 4:27 PM
Akanksha Puri: टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस और बिग बॉस फेम आकांक्षा पुरी अपनी ग्लैमरस अदाओं की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती है. एक्ट्रेस ने हाल ही में भोजपुरी इंडस्ट्री में भी कदम रखा है. जहां उन्होंने खेसारी लाल यादव संग कई म्यूजिक एल्बम और फिल्में की है. उनका भोजपुरी एक्टर के साथ कई वीडियो भी वायरल हुआ था. जिसमें जिम वर्कआउट शामिल है. हालांकि अब अभिनेत्री ने भोजपुरी जगत को लेकर ऐसा बयान दिया है, जिसे सुनकर आपका माथा चकरा जाएगा.
भोजपुरी हिरोइनों को लेकर क्या कहा आकांक्षा ने
आकांक्षा पुरी हाल ही में एक पॉडकास्ट में पहुंची थी. जहां उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ और भोजपुरी इंडस्ट्री को लेकर कई सनसनीखेज खुलासे किए. एक्ट्रेस ने कहा, भोजपुरी की फीमेल एक्ट्रेस मुझसे जलती होंगी, क्योंकि उनके सॉन्ग्स पर इतने व्यूज नहीं आते हैं, जितना मेरे बीटीएस वीडियोज में आ जाते हैं.
भोजपुरी इंडस्ट्री में ज्यादा काम नहीं करेंगी आकांक्षा पुरी
आकांक्षा ने आगे कहा, ”भोजपुरी जगत में बजट काफी कम है, जितना मैं पर डे वसूलती हूं, उतने में वहां एक पूरा गाना शूट हो जाता है, क्योंकि उनका उतना ही बजट ही होता है, तो ऐसे इंडस्ट्री में काम करना थोड़ा मुश्किल है, क्योंकि हम लोगों को अफॉर्ड करना थोड़ा मुश्किल हो जाएगा.” अभिनेत्री ने यह भी कहा कि वह ज्यादा दिनों तक भोजपुरी में काम नहीं करेंगी, नहीं तो उनका लॉस हो जाएगा. आकांक्षा का हाल ही में खेसारी लाल यादव संग नाम जुड़ा था. हालांकि एक्ट्रेस ने क्लियर किया कि वह दोनों अच्छे दोस्त हैं और अगर कोई गलत सोचता है, तो इसमें उनकी कोई गलती नहीं है.