शादीशुदा खेसारी लाल यादव संग अपने रिश्ते पर आकांक्षा पुरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आप जैसा व्यक्ति हर किसी…

Khesari Lal-Akanksha Puri: खेसारी लाल यादव के साथ आकांक्षा पुरी की फिल्में और गाने भोजपुरी इंडस्ट्री में धूम मचा रहे हैं. साथ ही, कुछ दिनों से आकांक्षा और खेसारी के रिश्ते में होने की खबरें भी चर्चा में हैं और फैंस आकांक्षा के पोस्ट से उनके रिश्ते के कन्फर्म होने की बात कर रहे हैं.

By Divya Keshri | March 20, 2025 7:38 AM
an image

Khesari Lal-Akanksha Puri: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव टॉप एक्टर्स और सिंगर्स में से एक हैं. इन दिनों एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी खेसारी लाल यादव के साथ कई गाने और फिल्में कर रही हैं. वह हमेशा खेसारी लाल यादव के साथ सोशल मीडिया पर रोमांटिक तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं, जिससे फैंस को लगता है कि वे दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं.

‘हर पल को खास बनाने का कारण हो आप’

हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर खेसारी लाल यादव के बर्थडे पर एक पोस्ट किया, जिसमें वह खेसारी लाल यादव के साथ रोमांटिक अंदाज में दिखाई दीं. उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा, “आप जैसा व्यक्ति हर किसी के जीवन में नहीं आता. आप न सिर्फ एक खास इंसान हो, बल्कि हर पल को बेहतर बनाने का एक कारण हो इस खास दिन पर मैं आपकी ढेर सारी खुशियों की कामना करती हू. आपकी मुस्कान हमेशा वैसे ही खिलती रहे जैसे आज खिल रही है. आपकी जिंदगी में हर दिन नया उत्साह और प्रेम लेकर आए.’ ये पोस्ट एक्ट्रेस ने खेसारी के जन्मदिन पर लिखा था.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीपुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं? 

फैंस को हुआ इस बात का शक

आकांक्षा पुरी का पोस्ट देखकर फैंस कयास लगाने लगे कि एक्ट्रेस ने खेसारी लाल यादव संग अपना रिश्ता कहीं कंफर्म तो नहीं कर दिया. वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि दोनों साथ में क्यूट लगते हैं. हालांकि खेसारी ने साल 2006 में चंदा यादव के साथ शादी की थी और अभी उनके दो बच्चे भी है. आकांक्षा का नाम सिंगर मीका सिंह के साथ जुड़ चुका है. जब वह रियलिटी शो मीका दी वोटी की विनर बनने के बाद उनकी पार्टनर बनी थी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version