Bhojpuri Adda: आकांक्षा पुरी और खेसारी लाल का ‘लटक जईब’ स्टाइल, वर्कआउट वीडियो पर मच गई चर्चा
Bhojpuri Adda: खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का नया भोजपुरी गाना 'लटक जईब' सामने आया, जिसे श्रोताओं ने काफी पसंद किया. इस गाने के प्रमोशन के दौरान दोनों कलाकार एक साथ वर्कआउट करते हुए दिखाई दिए.
By Sheetal Choubey | November 15, 2024 9:10 PM
Bhojpuri Adda: कुछ दिनों पहले खेसारी लाल यादव और आकांक्षा पुरी का नया भोजपुरी गाना ‘लटक जईब’ सामने आया, जिसे श्रोताओं ने काफी पसंद किया. इस गाने के प्रमोशन के दौरान दोनों कलाकार एक साथ वर्कआउट करते हुए दिखाई दिए. हालांकि, यह वर्कआउट वीडियो कुछ लोगों को अजीब सा लगा. खेसारी और आकांक्षा के फैंस ने भी इसे लेकर अपनी असहमति जताई और उन्हें सलाह दी कि ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर न करें.
यहां देखें वीडियो-
आकांक्षा पुरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वर्कआउट वीडियो शेयर किया, जिसमें खेसारी लाल यादव और वह एक साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो में वर्कआउट से ज्यादा दोनों की नजदीकियां देखने को मिल रही हैं. पहले खेसारी जिम मशीन पर लटककर एक्सरसाइज करते हैं, और इसके बाद आकांक्षा भी उनके साथ उसी मशीन पर लटक जाती हैं.
इस वीडियो में बैकग्राउंड में उनका पॉपुलर गाना ‘लटक जईब’ बज रहा होता है. आकांक्षा ने इस वीडियो के साथ एक कैप्शन भी लिखा है, जिसमें वह कहती हैं, “हमारे स्टाइल का लटक जाईब.”