अक्षरा सिंह से गायक रितेश पांडेय ने थाने में मांगी माफी, एक्ट्रेस ने लगाया था मारपीट- अभद्रता का आरोप
Akshara Singh- और भोजपुरी गायक रितेश पांडेय ने एक साथ कई हिट गाने दिए हैं, लेकिन अब उनके बीच दूरियां बढ़ गई हैं. हाल ही में अक्षरा ने सारनाथ थाने में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय के खिलाफ शिकायत की थी. एक्ट्रेस ने रितेश पर आरोप लगाया कि रितेश ने उनके साथ अभद्रता की थी. साथ ही ये भी आरोप लगाया रितेश ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी थी. हालांकि बाद में रितेश ने सारनाथ थाने के आशापुर चौकी में अक्षरा से माफी मांग ली और यह मामला शांत हुआ.
By Divya Keshri | May 26, 2020 12:57 PM
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) और भोजपुरी गायक रितेश पांडेय (Ritesh Pandey) ने एक साथ कई हिट गाने दिए हैं, लेकिन अब उनके बीच दूरियां बढ़ गई हैं. हाल ही में अक्षरा ने सारनाथ थाने में भोजपुरी गायक रितेश पांडेय के खिलाफ शिकायत की थी. एक्ट्रेस ने रितेश पर आरोप लगाया कि रितेश ने उनके साथ अभद्रता की थी. साथ ही ये भी आरोप लगाया रितेश ने उनके साथ अभद्रता की और उन्हें मारपीट कर जान से मारने की धमकी भी दी थी. हालांकि बाद में रितेश ने सारनाथ थाने के आशापुर चौकी में अक्षरा से माफी मांग ली और यह मामला शांत हुआ.
भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह का तिलमापुर में स्थित एक स्टूडियो है, जहां शूटिंग के लिए आई थी. अक्षरा सिंह ने शनिवार रात थाने पर शिकायत की थी. एक्ट्रेस ने अपनी शिकायत में कहा कि, स्टूडियो में गायक रितेश ने उनके ऊपर अपशब्दों का प्रयोग किया. प्लास्टिक की कुर्सी से हमला करने और जान से मारने की धमकी दी. मामला थाने पहुंचने पर एसएसपी के संज्ञान में आया. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांचकर शिकायत दर्ज करने का निर्देश दिया. सारनाथ थाने में आकर रितेश को अपना पक्ष रखने को कहा गया है.
रितेश ने अक्षरा से मांगी माफी
जिसके बाद रितेश थाने आए और घंटों अक्षरा के आने का इंतजार करते रहे. इंस्पेक्टर सारनाथ विजय बहादुर सिंह ने बताया कि शाम के समय आशापुर पुलिस चौकी पर अक्षरा और रितेश की लंबी बातचीत हुई. रितेश ने अक्षरा से माफी मांगी तो उन्होंने माफ कर दिया. इसके बाद अक्षरा ने कहा कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती हैं और तहरीर वापस ले रही हैं. इसके बाद मामला जाकर मामला शांत हुआ. इंस्पेक्टर सारनाथ के अनुसार, दोनों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में इस तरह के प्रकरण की पुनरावृत्ति होगी तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.