Holi: होली के त्योहार में बस कुछ ही दिन बाकी है. ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री एक से बढ़कर एक गाने रिलीज कर रही है. अब अक्षरा सिंह का नया होली सॉन्ग “जोगीरा सा रा रा” रिलीज हो गया है. इसमें भोजपुरी अदाकारा के साथ टीवी एक्टर और बिग बॉस 13 फेम विशाल आदित्य सिंह नजर आ रहे हैं. दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. व्हाइट ड्रेस पहनकर स्टार्स होली के रंग में रंगे हुए हैं. गाने को अक्षरा ने सुगम सिंह के साथ मिलकर गाया है. फैंस सॉन्ग को काफी पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”एक नारी सब पर भारी… मजा आ गया इस गाने को सुनकर.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”यूपी बिहार की खूबसूरती ही अलग है भाई.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”इस होली का सबसे बेस्ट गाना है यह तो.” होली सॉन्ग को संगीत लक्ष्मीकांत एल.के ने दिया है. वहीं लीरिक्स छोटू यादव ने लिखे हैं. प्रोडक्शन का जिम्मा पंकज सोनी ने लिया. अक्षरा ने गाने को शेयर करते हुए लिखा, एक बिहारी सबपर भारी. पहली बार भोजपुरी गाने में काम करने पर विशाल ने कहा, भोजपुरी का क्रेज हर दिन बढ़ रहा है, इसमें काम करना मजेदार था. वहीं अक्षरा सिंह के साथ स्क्रीन शेयर करना भी दिलचस्प रहा. मुझे खुशी है कि दर्शक हमारी जोड़ी को पसंद कर रहे हैं.
Prabhat Khabar Premium Story: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले? दर्शकों के ना जुड़ पाने का यहां जानें कारण
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी