Bhojpuri Film : ये क्या ! आम्रपाली दुबे ने लिये शादी के फेरे और निरहुआ ने दिया आशीर्वाद !

दर्शकों ने दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दूबे की जोड़ी को हमेशा से खूब पसंद किया है. मगर अब इनके फैंस एक वायरल हो रही तस्वीर से परेशान हैं. चलिए बताते हैं कि आखिर चक्कर क्या है...

By Rajnikant Pandey | April 15, 2024 7:11 PM
an image

Bhojpuri Film : भोजपुरी फिल्मों के जुबली स्टार कहे जाने वाले अभिनेता दिनेश लाल यादव निरहुआ के संग अभिनेत्री आम्रपाली दुबे की केमेस्ट्री दर्शकों को खूब भाती है. यूं कहें कि ये सुपरहिट जोड़ी बन चुकी है. मगर एक वायरल तस्वीर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है. लोग सोच में पड़ गये हैं कि ये क्या गजब हो गया! दरअसल, इस वायरल तस्वीर में अभिनेता विकास मिश्रा के साथ आम्रपाली दुबे फेरे लेते नजर आ रही हैं. वहीं इस दौरान भाजपा सांसद सह जुबली स्टार निरहुआ खुद उन्हें आशीर्वाद देने के लिए मौजूद हैं. इसी वायरल तस्वीर ने उनके तमाम फैंस की नींद उड़ा रखी है.
अब हम आपको बता दें कि पूरा माजरा क्या है. दरअसल, यह दृश्य है आनेवाली नयी भोजपुरी फिल्म
‘एक नई सुबह’ की, जिसका भव्य मुहूर्त आजमगढ़ के निकट एकरामपुर गांव में किया गया. इस अवसर पर निरहुआ वहां मौजूद थे.

Also Read : Amrapali Dubey Crush: निरहुआ नहीं बल्कि इस शख्स के प्यार में थी आम्रपाली दुबे, नाम जानकर रह जाएंगे हैरान

जयेश इंटरनेशनल फिल्म्स के बैनर तले बन रही इस फिल्म में आम्रपाली दूबे व विकास मिश्रा मुख्य भूमिका में दिखेंगे.आनंद सीताराम द्वारा निर्मित एवं रामवृक्ष गोंड द्वारा निर्देशित इस फिल्म के अन्य मुख्य कलाकारों में गिरीश शर्मा, गौरव कुमार झा, आयुष शर्मा, चंद्रकांत यादव, प्राची सिंह, रुचि, परी सिंघानिया, सुनीता, अनीता नजर आयेंगे.

एक वर्ष में आजमगढ़ में हुई 22 फिल्मों की शूटिंग

पत्रकारों से बातचीत के दौरान निरहुआ ने कहा कि पिछले एक वर्ष में आजमगढ़ जनपद में 22 फिल्मों की शूटिंग हुई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इसके जरिये कई स्थानीय कलाकारों को रोजगार भी मिला है, साथ ही उन्हें अपनी प्रतिभा को सामने लाने का अवसर भी मिला है. यह अन्य सभी कलाकारों को उत्साहित करने वाला है. फिल्म ‘एक नई सुबह’ के अभिनेता विकास मिश्रा ऐसे ही एक कलाकार हैं. आगे दिनेश लाल यादव निरहुआ ने फिल्म के सभी कलाकारों व पूरी क्रू टीम को शुभकामनाएं दीं.
शुभ मुहूर्त के इस अवसर पर तमाम कलाकारों संग फिल्म के निर्देशक रामवृक्ष गोंड, निर्माता आनंद सीताराम जाधव और डीओपी रॉकी सक्सेना भी मौजूद रहे.

Also Read : Bhojpuri New Song: अरविंद अकेला कल्लू का नया गाना ‘पगली हंसातिया’ इंटरनेट पर मचा रहा गदर, फैंस बोले- गाना जबरदस्त है, VIDEO

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version