Bhojpuri Song: भक्ति में लीन कल्लू का नया भजन गाना रिलीज, भोलेनाथ को समर्पित है ‘दिल बम बम बोले’
Bhojpuri Song: अरविंद अकेला कल्लू का नया भक्ति गीत ‘दिल बम बम बोले’ सावन से पहले रिलीज हुआ है. इस गाने में कल्लू महादेव की भक्ति में लीन होते देवघर तक कावड़ ले जाते दिख रहे हैं.
By Sheetal Choubey | July 8, 2025 9:36 AM
Bhojpuri Sawan Special Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू का नया भक्ति गीत ‘दिल बम बम बोले’ 7 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज हो गया है. इस बार कल्लू किसी रोमांटिक गाने में नहीं, बल्कि भोलेनाथ की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं. गाने में अरविंद अकेला कांवड़ उठाकर देवघर जाते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह गाना सावन की शुरुआत से पहले रिलीज हुआ है, ताकि शिव भक्त इस भक्ति गीत के जरिए महादेव का ध्यान कर सकें.
कौन-कौन हैं गाने से जुड़े?
‘दिल बम बम बोले’ को अपनी आवाज गायक अरविंद अकेला उर्फ कल्लू ने दी है. वहीं, इसमें उनके साथ एक्ट्रेस मासूम सिंह नजर आ रही हैं. गीत आशुतोष तिवारी का है तो संगीत काह्ना सिंह ने दिया है. इस गाने के निर्देशक नितेश सिंह है और प्रोडक्शन टी-सीरीज हमार भोजपुरी के तहत किया गया है.
इस गाने को टी-सीरीज हमार भोजपुरी के इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया, जिसमें लिखा था, ‘भोले की भक्ति और बीट का ब्लास्ट – दोनों एक साथ! “दिल बम बम बोले” अब रिलीज हो चुका है.’
भोले की भक्ति में लीन दिखे सिंगर
गाने में अरविंद अकेला और मासूम सिंह, दोनों भोले की भक्ति में लीन नजर आते हैं. वीडियो में भक्ति के साथ-साथ बेहतरीन लोकेशन्स और आस्था का अद्भुत मेल देखने को मिलता है.
पिछला गाना भी था हिट
इससे पहले अरविंद अकेला का गाना ‘जागी जागी महादेव’ 5 दिन पहले रिलीज हुआ था, जिसे ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया था. वह गाना भी शिव भक्ति पर आधारित था और उसे भी लोगों ने काफी पसंद किया.