पवन सिंह के एक गाने ने निधि झा को बनाया था सुपरस्टार, शादीशुदा एक्टर के प्यार में थी पागल

भोजपुरी इंडस्ट्री में निधि झा ने फिल्म 'गदर' से अपने करियर की शुरुआत की थी उन्होंने पावरस्टार पवन सिंह के साथ गाने 'लूलिया का मोंगेले' में अभिनय किया था. इसी गाने के बाद उन्हें 'लूलिया' नाम से पहचाना जाने लगा.

By Pallavi Pandey | July 1, 2024 8:51 AM
an image

भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस निधि झा को कौन नहीं जानता. उन्होंने न केवल भोजपुरी इंडस्ट्री में बल्कि बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री में भी काम किया है. निधि झा ने अपने करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी, जिसमें उन्होंने ‘बालिका वधू’ और ‘सपने सुहाने लड़कपन के’ जैसे कई शोज में काम किया है. आज हम आपको भोजपुरी एक्ट्रेस निधि झा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें बताएंगे.

निधि झा का जन्म 18 अक्टूबर 1988 को मुंबई में हुआ था, और उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा भी वहीं से पूरी की. उनके पिता का नाम रंजीत झा है. हालांकि, निधि का परिवार लाइमलाइट से दूर रहता है, लेकिन एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता के साथ तस्वीरें साझा करती रहती हैं.

टैटू का है शौक

निधि झा को डांस और क्रिकेट का बहुत शौक है, जो उनकी हॉबी भी है. एक्ट्रेस को टैटूज का भी काफी शौक है. उन्होंने अपनी कमर और कलाई पर टैटू बनवाए हुए हैं.

निधि झा का टीवी करियर

निधि झा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी की दुनिया से की थी और कई पॉपुलर टीवी सीरियल्स में काम किया है. वह ‘सपने सुहाने लड़कपन के’, ‘अदालत’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘संकट मोचन हनुमान’, और ‘सावधान इंडिया’ जैसे हिंदी टीवी शोज़ में नजर आ चुकी हैं.

निधि झा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में मचाया है धमाल

निधि झा ने भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने करियर की शुरुआत 2016 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ से की थी. इस फिल्म में उनके काम की खूब तारीफ हुई और वह भोजपुरी इंडस्ट्री की स्टार बन गईं. इसके बाद निधि ने ‘जिद्दी’, ‘सत्या’, ‘कसम पैदा करने वाले की’, ‘गैंगस्टर दुल्हनिया’, ‘मंदिर वाही बनाएंगे’, ‘क्रैक फाइटर’, और ‘जय हिंद’ जैसी कई हिट फिल्मों में अपने दमदार अभिनय का लोहा मनवाया है. निधि एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ-साथ कमाल की सिंगर भी हैं और उन्होंने कई म्यूजिक एल्बम बनाए हैं.पवन सिंह के साथ आई फिल्म ‘सत्या’ का एक हिट गाना ‘लूलिया का मांगेले’ से निधि झा का निकनेम लूलिया हो गया है.

निधि की निजी जिंदगी

निधि झा ने एक्टर यश कुमार से शादी की है. यश और निधि का हाल ही में एक बेटा ‘शिवाय’ हुआ है. यश और निधि के बीच लंबे समय तक रिश्ता था, और इस समय में यश कुमार पहले से ही शादीशुदा थे. उनकी पहली पत्नी का नाम अंजना सिंह है. यश और अंजना के बीच एक बेटी भी है.

Also Read- एक्टर यश कुमार ने कहा भोजपुरी एलबम की दुनिया भोजपुरी सिनेमा को खत्म कर रही है… अपनी शादी से जुड़े विवाद पर कही ये बात

Also Read- भोजपुरी के इस स्टार ने किया था तारक मेहता का उल्टा चश्मा में काम, कभी चलाया करते थे टैक्सी, जानें नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version