Bhojpuri: पीले रंग की साड़ी में ठुमके लगाते दिखी रानी चटर्जी, आम्रपाली दुबे के कॉमेंट ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी
Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी हमेशा अपने नए रील्स को लेकर इंटरनेट पर छाई रहती है. इसी बीच उन्होंने अपने फिल्म के शूटिंग के बीच नया वीडियो शेयर किया है, जिसपर उनके फैंस बहुत प्यार बरसा रहे है. इसी बीच आम्रपाली ने एक ऐसा कॉमेंट किया है, जिससे यह और भी चर्चा में आ गया है.
By Shreya Sharma | July 2, 2025 1:17 PM
Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस रानी चटर्जी अपने डांस वीडियो और रील्स को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. रानी अक्सर अपनी फिल्मों की शूटिंग के दौरान भी मजेदार वीडियो बनाकर अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. हाल ही में रानी चटर्जी ने एक नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे के सुपरहिट गाने ‘नई झुलनी’ पर डांस करती नजर आ रही हैं. रानी के इस वीडियो को उनके फैंस तो खूब पसंद कर ही रहे हैं, लेकिन इस पर आम्रपाली दुबे का कमेंट सबसे ज्यादा चर्चा में है.
आम्रपाली के कॉमेंट में फैंस को किया इंप्रेस
ये वीडियो रानी ने अपनी आने वाली फिल्म ‘परिणय सूत्र’ के सेट पर शूट किया है. वीडियो में रानी शादीशुदा महिला के लुक में हैं, जो उनकी फिल्म का ही गेटअप है. इस वीडियो को शेयर करते हुए रानी ने कैप्शन में लिखा, ‘झूलनी नहीं है पर नथिया पहना है’ और साथ में हार्ट इमोजी भी लगाई है. उनके इसी वीडियो पर आम्रपाली दुबे ने मजेदार अंदाज में लिखा ‘आवतनी’ जिसका मतलब होता है ‘आ रही हूं.’ आम्रपाली के इस कमेंट को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं और इस पर मजेदार रिप्लाई भी कर रहे हैं.
फैंस के रिएक्शंस
रानी चटर्जी के फैंस ने भी इस वीडियो पर प्यार बरसाया है. किसी ने लिखा, ‘रानी मैम आप तो कमाल हो, मैं आपका बड़ा फैन हूं.’ तो किसी ने कहा, ‘आप इस गेटअप में बहुत प्यारी लगती हैं.’ रानी के इंस्टाग्राम पर उनके हर डांस वीडियो को हजारों लाइक्स और ढेरों कमेंट्स मिलते हैं और इस बार भी ऐसा ही हो रहा है. बता दें कि जिस गाने पर रानी ने डांस किया है, वो गाना साल 2014 में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ का है. इसी फिल्म से आम्रपाली दुबे ने भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था.