फिल्म की कहानी?
फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत में यश को एक दिन जंगल में एक छोटी बच्ची मिलती है. वह बच्ची को गोद ले लेते हैं और उसे अपनी बेटी की तरह पालते हैं. लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब जिस लड़की से वह प्यार करते हैं, वह यह सोचने लगती है कि वह बच्ची यश की अपनी बेटी है और उनसे दूरी बना लेती है. इसके बाद किसी और से शादी कर लेती है. इस सदमे से टूटकर यश कुमार शराब की लत में डूब जाते हैं, लेकिन फिर भी वह उस बच्ची की परवरिश करना नहीं छोड़ते है. ट्रेलर में उनके संघर्ष और बेटी के लिए उनकी इमोशंस साफ झलकती हैं.
कब रिलीज होगी फिल्म?
यह फिल्म पिता और बेटी के रिश्ते की मजबूती और समाज की सोच के बीच संघर्ष को दिखाती है. फिल्म का निर्देशन रुस्तम अली चिश्ती ने किया है और इसके निर्माता खुद यश कुमार हैं. यश ने फिल्म का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था, जिसमें वे रोते हुए नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने लिखा था कि फिल्म का ट्रेलर जरूर देखें और अपना प्यार दें. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. अगर आप इमोशनल ड्रामा और पारिवारिक रिश्तों को पसंद करते हैं, तो यह फिल्म आपके लिए खास हो सकती है.
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने 13 साल की उम्र में मेहनत की कमाई से मां को दिया था गिफ्ट, पड़ गई जोरदार थप्पड़
ये भी पढ़ें: Ravi Kishan ने 13 साल की उम्र में मेहनत की कमाई से मां को दिया था गिफ्ट, पड़ गई जोरदार थप्पड़