Bhojpuri: ‘तेरी मोहब्बत का ये…’ कार में बैठकर इस शख्स के साथ रोमांटिक गाना गाती नजर आई अक्षरा सिंह, वीडियो वायरल

Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने हाल ही में एक नया हिंदी रोमांटिक गाना 'पहली बारिश' रिलीज किया है. इस गाने की झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो के जरिए शेयर की, जिसमें वह एक शख्स के साथ इस रोमांटिक गाने को गाती हुई और एंजॉय करती हुई नजर आ रही है.

By Shreya Sharma | July 30, 2025 4:20 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस और दमदार सिंगर अक्षरा सिंह एक बार फिर चर्चा में हैं. हाल ही में उनका नया हिंदी रोमांटिक गाना रिलीज हुआ है, जिसे उन्होंने आयुष आनंद के साथ मिलकर गाया है. इसी बीच अक्षरा ने इस गाने की एक झलक अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसमें वो कार में बैठकर एक लड़के के साथ गाना गाती नजर आ रही हैं. फैंस को यह वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और सभी इस वीडियो पर अपना प्यार बरसा रहे है. 

रोमांटिक अंदाज में दिखे दोनों

इस वीडियो में अक्षरा सिंह के साथ सिंगर और म्यूजिक डायरेक्टर आयुष आनंद हैं. दोनों कार में बैठकर बेहद रोमांटिक अंदाज में गा रहे हैं. यह वीडियो उनके लेटेस्ट गाने ‘पहली बारिश’ का है, जिसे दोनों ने मिलकर गाया है. यह एक हिंदी गाना है, जिसे 19 जुलाई को अक्षरा सिंह के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था. वीडियो में अक्षरा ने कैप्शन में लिखा है, “तेरी मोहब्बत का ये कैसा रंग है”, जो उनके गाने की एक खूबसूरत लाइन है. 

गाने की खासियत

गाने की खासियत यह है कि ‘पहली बारिश’ एक बहुत ही सॉफ्ट और सुकून देने वाला गाना है, जो प्यार में डूबे लोगों को जरूर पसंद आएगा. इस गाने के लिरिक्स को आकाश गुप्ता ने लिखा हैं और इसका म्यूजिक गाने के कंपोजर और प्रोड्यूसर आयुष आनंद ने दिया है. हालांकि यूट्यूब पर ये एक ऑडियो सॉन्ग के तौर पर रिलीज किया गया है, लेकिन इंस्टाग्राम पर जो वीडियो क्लिप शेयर की गई है, वो इसे प्रमोट करने के लिए बनाई गई है. इसमें अक्षरा और आयुष की केमिस्ट्री भी लोगों को खूब पसंद आ रही है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: 22 साल बाद भी नंबर वन, इस एक्टर की भोजपुरी फिल्म का रिकॉर्ड आज तक तोड़ना हुआ मुश्किल, देखें लिस्ट

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: पवन सिंह और अक्षरा की जोड़ी का जादू बरकरार, ‘दुनिया में सबका से प्यारा’ गाने ने फिर मचाया धमाल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version