Akshara Singh new song Kiraya Kya Tera Baap Dega : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया गाना ‘किराया क्या तेरा बाप देगा’ (Kiraya Kya Tera Baap Dega) रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस धमाकेदार गाने को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है और इसके म्यूजिक अरेंजर हैं सुदेश. वहीं गाने को कोरियोग्राफ एम के गुप्ता ने किया है. इस सॉन्ग में अक्षरा सिंह के साथ विशाल राजपूत नजर आ रहे है. सॉन्ग में एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है. अब तक इस गाने पर 156,600 व्यूज मिल चुके है और ये बढ़ते ही जा रहा है. आप भी देखिए ये जबरदस्त भोजपुरी गाना.
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी