New Bhojpuri Song : जबरदस्त है अक्षरा सिंह का नया गाना ‘किराया क्या तेरा बाप देगा’, रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया, VIDEO

Akshara Singh new song Kiraya Kya Tera Baap Dega : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया गाना 'किराया क्या तेरा बाप देगा' (Kiraya Kya Tera Baap Dega) रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस धमाकेदार गाने को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है और इसके म्यूजिक अरेंजर हैं सुदेश. वहीं गाने को कोरियोग्राफ एम के गुप्ता ने किया है. इस सॉन्ग में अक्षरा सिंह के साथ विशाल राजपूत नजर आ रहे है. सॉन्ग में एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है. अब तक इस गाने पर 156,600 व्यूज मिल चुके है और ये बढ़ते ही जा रहा है. आप भी देखिए ये जबरदस्त भोजपुरी गाना.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2021 9:19 AM
feature

Akshara Singh new song Kiraya Kya Tera Baap Dega : भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह (Akshara Singh) का नया गाना ‘किराया क्या तेरा बाप देगा’ (Kiraya Kya Tera Baap Dega) रिलीज होने के साथ ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस धमाकेदार गाने को बिट्टू विद्यार्थी ने लिखा है और इसके म्यूजिक अरेंजर हैं सुदेश. वहीं गाने को कोरियोग्राफ एम के गुप्ता ने किया है. इस सॉन्ग में अक्षरा सिंह के साथ विशाल राजपूत नजर आ रहे है. सॉन्ग में एक्ट्रेस का अंदाज देखने लायक है. अब तक इस गाने पर 156,600 व्यूज मिल चुके है और ये बढ़ते ही जा रहा है. आप भी देखिए ये जबरदस्त भोजपुरी गाना.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version