अंजना सिंह की क्यों टूटी शादी, पति ने रचाया दूसरी हसीना से ब्याह

भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह की निजी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए हैं. करियर के शिखर पर उन्होंने शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया. आज वह एक प्यारी सी बेटी की मां हैं. आइए, आज हम आपको अंजना सिंह की पर्सनल लाइफ से परिचित कराते हैं.

By Pallavi Pandey | July 3, 2024 10:51 AM
an image

भोजपुरी इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस अंजना सिंह अपने कामकाज के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी बिजी रहती हैं. 7 अगस्त 1990 को उत्तर प्रदेश में जन्मी अंजना सिंह ने अपने करियर की शुरुआत 2012 में फिल्म ‘फौलाद’ से की थी. आज के समय में वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. आइए, आज हम आपको उनके परिवार से परिचित कराते हैं.

अंजना सिंह ने अपने डेब्यू के बाद बैक टू बैक 25 फिल्मों को साइन करने का रिकॉर्ड बनाया था. इस दौरान, उन्होंने खेसारी लाल यादव, पवन सिंह, और रवि किशन समेत कई लोकप्रिय अभिनेताओं के साथ काम किया. उन्हें न केवल फैंस ने पसंद किया, बल्कि इंडस्ट्री में भी उन्हें खूब सराहा गया.

करियर के पीक पर शादी की थी

अंजना सिंह ने करियर की पीक पर शादी का निर्णय लिया और भोजपुरी एक्ट्रेस यश कुमार मिश्रा के साथ विवाह कर लिया. साल 2013 में अंजना ने वैवाहिक जीवन की शुरुआत की. प्रारंभ में सब अच्छा था, लेकिन साल 2015 में उनके बीच अनबन शुरू हो गई. वह इसी समय मां भी बनीं और एक बेटी की माँ के रूप में नई जिम्मेदारियों का सामना कर रही हैं.

पति का किसी और से चल रहा था अफेयर

जब अभिनेत्री अंजना सिंह को पता चला कि उनके पति यश कुमार और निधि झा एक-दूसरे से प्यार में इंवोल्व हैं, उनके बीच में तनाव बढ़ा. इस स्थिति को सामने कर अंजना ने इस रिश्ते से दूर होने का निर्णय लिया। यह निर्णय उनके व्यक्तिगत जीवन में एक महत्वपूर्ण मोड़ था, उन्होंने साल 2018 में यश कुमार से तलाक लिया. वर्तमान में अंजना अपनी बेटी आदिति को पाल रही हैं और इंडस्ट्री में एक अकेली मां के रूप में अपने जीवन को आगे बढ़ा रही हैं.

यश ने इस हसीना से ब्याह किया

अंजना सिंह ने साल 2018 में यश कुमार से तलाक ले लिया था जबकि यश कुमार और निधि झा शादी कर चुके हैं. वर्तमान में अंजना अपनी बेटी अदिति को पाल रही हैं.

Also Read- भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह के लिए इस एक्टर ने बनाया होटल रूम को किचन, बनाकर खिलाया नेनुआ की सब्जी

Also Read- Bhojpuri Film : जारी हुआ ‘मेरे सजना का अंगना’ का फर्स्ट लुक, दिखेगा एक स्त्री का संघर्ष

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version