Bhojpuri Film Vaidehi: काजल राघवानी की इस फिल्म में क्या है खास? ट्रेलर देख दर्शकों की बढ़ी उत्सुकता

Bhojpuri Film Vaidehi: भोजपुरी अभिनेत्री काजल राघवानी की बहुप्रतीक्षित फिल्म वैदेही 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. फिल्म में नारी सम्मान, पारिवारिक मूल्य और सामाजिक सरोकारों को प्रमुखता दी गई है. पटना में ट्रेलर लॉन्च के दौरान कलाकारों ने इसे एक भावनात्मक अनुभव बताया.

By हिमांशु देव | July 14, 2025 7:38 PM
an image


Bhojpuri Film Vaidehi: भोजपुरी सिनेमा की प्रसिद्ध अभिनेत्री काजल राघवानी (Kajal Raghwani) एक बार फिर दर्शकों के बीच एक सशक्त महिला किरदार में लौट रही हैं. उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म वैदेही 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इससे पहले पटना के होटल एग्जॉटिक में फिल्म का भव्य ट्रेलर लॉन्च हुआ, जहां फिल्म की प्रमुख कास्ट और मेकिंग टीम मौजूद रही. ड्रीमलैंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का निर्देशन वीरू ठाकुर व निर्माण अरुण पाण्डेय ने किया है. यह फिल्म पारिवारिक मूल्यों, नारी सम्मान और सामाजिक सरोकारों पर आधारित है. फिल्म में एक आदर्श बहू, बेटी और स्त्री की भूमिका को उभारा गया है जो संघर्ष और आत्मसम्मान की मिसाल बनती है.

ट्रेलर लॉन्च में दिखा पारिवारिक और सामाजिक रंग

फिल्म वैदेही (Bhojpuri Film Vaidehi) के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता प्रकाश जैश ने इसे एक महिला प्रधान फिल्म बताया. उन्होंने कहा कि फिल्म में पारिवारिक भावनाएं और सामाजिक संदेश गहराई से बुना गया है. ट्रेलर में काजल राघवानी का अभिनय भावनाओं से भरपूर दिखता है. उन्होंने एक ऐसी स्त्री का किरदार निभाया है जो अपने संस्कार और आत्मसम्मान से पूरे परिवार को जोड़तीहै. फिल्म की कहानी ऐसे विषय को छूती है, जो हर वर्ग और उम्र के दर्शकों को अपनी ओर खींच सकती है. अभिनेता ने अपील की कि दर्शक इसे परिवार के साथ जरूर देखें, क्योंकि ऐसी फिल्में बहुत मेहनत और संवेदनशीलता से बनती हैं.

मुख्य किरदार में अभिनेता मनीष ने किया डेब्यू

फिल्म में नवोदित अभिनेता मनीष तिवारी (Actor Manish Tiwari) अहम भूमिका निभा रहे हैं. उनकी यह भोजपुरी में पहली फिल्म है. अपने अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वैदेही केवल एक फिल्म नहीं, बल्कि एक भावनात्मक अनुभव है. यह फिल्म हमारी संस्कृति, परंपरा और नारी गरिमा को बेहद संवेदनशील ढंग से प्रस्तुत करती है. उन्होंने कहा कि यह फिल्म दर्शकों को सोचने पर मजबूर करेगी और उनके दिलों को छुएगी. मनीष ने इसे अपने करियर की सार्थक शुरुआत बताया. वह खुश हैं कि उन्हें काजल राघवानी जैसे अनुभवी कलाकारों के साथ स्क्रीन साझा करने का मौका मिला. यह फिल्म युवा पीढ़ी को भी सामाजिक मूल्यों से जोड़ने का काम करेगी.

कास्ट, संगीत और स्क्रीन प्रजेंस से सजी फिल्म

वैदेही में काजल राघवानी के साथ मनीष तिवारी, मनोज टाइगर, प्रकाश जैश, विनय बिहारी, शिल्पी राघवानी, लाडो मधेशिया, संजय वर्मा व धामा वर्मा जैसे बेहतरीन कलाकार हैं. फिल्म का संगीत मधुकर आनंद ने तैयार किया है. नृत्य निर्देशन कानू मुखर्जी और सोनू प्रीतम ने किया है. फिल्म की कहानी एक ऐसी महिला पर आधारित है जो अपने संघर्ष, सम्मान और संस्कार से समाज को प्रेरणा देती है. इसके हर दृश्य में नारी सशक्तिकरण और पारिवारिक जुड़ाव की भावना झलकती है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version