Bhojpuri: एक्ट्रेस श्वेता महारा को लगता है पवन सिंह से डर, कहा- ‘वो इस तरह के इंसान…’

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा में पहचान बनाने वाली पहाड़ी लड़की यानी एक्ट्रेस श्वेता महारा खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ कई म्यूजिक एल्बम में साथ काम कर चुकी है. एक बार अपने इंटरव्यू में श्वेता महारा ने बताया था कि वह पवन सिंह से डरती है. इसी बीच चलिए जानते है कि पवन सिंह में ऐसा क्या है, जिससे वह उनसे डरती है.

By Shreya Sharma | May 25, 2025 4:34 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी की जानी मानी एक्ट्रेस श्वेता महारा एक पहाड़ी लड़की है, जिन्होंने बहुत मेहनत कर इस इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है. इसी बीच महारा ने बताया कि भोजपुरी सिनेमा में फिल्मों में काम करने से पहले म्यूजिक एल्बम में काम करना होता है. अगर गाने हिट होते है तब फिल्मों के लिए उन्हें साइन किया जाता है. श्वेता महारा ने ये सब कुछ घनश्याम उपाध्याय के पॉडकास्ट में बताया, जहां उन्होंने इस बात का भी जिक्र किया कि वह पवन सिंह से डरती है. 

‘पवन सिंह… ओह गॉड…’

1 मई को हुए घनश्याम उपाध्याय पॉडकास्ट में एक्ट्रेस से पूछा गया कि पवन सिंह के साथ करके कैसा लगा और असल जिंदगी में वह कैसे इंसान है, तो श्वेता ने कहा कि पवन सिंह के फैंस को यह बात जरूर सुननी चाहिए. श्वेता ने बताया, ‘पवन सिंह… ओह गॉड. जैसा उन्हें दिखाया जाता है वो उनसे बहुत अलग है.’ इसके बाद जब उनसे पूछा गया कि पवन सिंह के साथ कैसा एक्सपीरियंस था, तो इसके जवाब में श्वेता ने कहा, ‘बहुत अच्छा, मैंने उनके साथ अभी तक 5-6 गाने किए है और एक फिल्म का गाना भी था. लेकिन मुझे ऐसा कभी नहीं लगा कि वह बुरे इंसान है.’

पवन सिंह परेशान करने वालो को नहीं छोड़ते है 

श्वेता ने आगे कहा, ‘वो बहुत सॉफ्ट दिल के इंसान है. हां ये भी सच है कि लोग उनसे डरते है, मैं भी डरती हूं, लेकिन ये रिस्पेक्ट वाला डर है. सिंपल सी बात है कि जो लोग उनपर यह इल्जाम लगाते है कि वह दबंग है, तो ताली एक हाथ से नहीं बजती है. जहां तक मैं उन्हें जानती हूं वो अच्छे इंसान है, लेकिन अगर उन्हें कोई परेशान करें तो वो उन्हें नहीं छोड़ते है. आपको बता दें, श्वेता महारा उत्तराखंड के ऋषिकेश की रहने वाली है. उन्होंने अब तक उत्तराखंड की फिल्में, हरियावणी गाने, नेपाली गाने और भोजपुरी सिनेमा में काम किया है. उन्होंने 2022 में फिल्म ‘मुझे कुछ कहना है’ से भोजपुरी में कदम रखा था. 

ये भी पढ़ें: Luka Chuppi 2 में कार्तिक आर्यन और कृति सेनन को रिप्लेस करेंगे ये दो स्टार्स, इस कहानी पर बनेगी फिल्म

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version