Bhojpuri Adda: दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे का गाना ‘सांवरिया रे’ सुना क्या?

Bhojpuri Adda: आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना 'सांवरिया रे' साल पुराना सॉन्ग है, लेकिन आज भी ट्रेंड में रहता है. इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ की सादगी देखने को मिलती है.

By Sheetal Choubey | November 15, 2024 12:07 AM
an image

Bhojpuri Adda: भोजपुरी जगत में दिनेश लाल निरहुआ और आम्रपाली दुबे की अपनी एक अलग पहचान है. हालांकि, लोग निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी को खूब पसंद भी करते हैं. फिल्म हो या गाना आम्रपाली, निरहुआ आपको सबसे अधिक साथ में दिख जाएंगे. इसी के से एक है आम्रपाली दुबे और निरहुआ का गाना ‘सांवरिया रे’, जो बेहद ही सुकून देने वाली सॉन्ग है.

‘सांवरिया रे’ गाना आपने सुना क्या?

निरहुआ और आम्रपाली दुबे ‘सांवरिया रे’ गाना बहुत कम लोग सुने होंगे. भोजपुरी गाना ‘सांवरिया रे’ एक साल पुराना सॉन्ग है, लेकिन आज भी ट्रेंड में रहता है. इस गाने में आम्रपाली और निरहुआ की सादगी देखने को मिलती है. यह पूरा गाना गांव में ही शूट हुआ है. ‘सांवरिया रे’ सॉन्ग फिल्म गबरू का है. उस वक्त फिल्म गबरू और इसके गानों को दर्शकों ने खूब पसंद किया था.

गाना ‘सांवरिया रे’ एक मिलियन से अधिक

‘सांवरिया रे’ गाना 1.5 मिलियन पार कर दिया है, जो फिल्म गबरू का है. इसे गीत धानी रंग चुनरिया ने दिया है. जबकि, गाया है पार्श्व गायिका कल्पना और ओम झा ने और संगीत निर्देशक ओम झा हैं.

यहां सुनें गाना-

Also Read: Bhojpuri Adda: पवन सिंह के बाद खेसारी लाल का नया गाना ‘कमरिया लॉलीपॉप’ रिलीज, नम्रता मल्ला के साथ खूब नाचे बिहारी बाबू

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version