Bhojpuri Adda: दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी इंडिया’ कॉन्सर्ट पर Khesari Lal Yadav ने किया कटाक्ष, तो नाराज फैंस ने दिखा डाला आईना
Bhojpuri Adda: खेसारी लाल यादव के एक कमेंट ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा रखा है. दरअसल, यह कमेंट उन्होंने और किसी के नहीं बल्कि बॉलीवुड सिंगर दिलजीत दोसांझ को लेकर अपने एक पोस्ट के जरिए किया है.
By Sheetal Choubey | November 4, 2024 7:00 AM
Bhojpuri Adda: भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव आए दिन अपने विवादों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं. काजल राघवानी के साथ उनके रिलेशनशिप की खबरें अभी शांत भी नहीं हुई थी अब एक्टर और गायक ने अपने एक बयान से सुर्खियां बटोर ली हैं. ट्रेडिंग स्टार ने हाल ही में बॉलीवुड के पॉपुलर सिंगर दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-ल्यूमिनाटी इंडिया’ कॉन्सर्ट पर एक कमेंट किया है. इसके लिए दिलजीत के फैंस उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.
क्या है खेसारी लाल यादव और दिलजीत का पूरा मामला?
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने बीते दिन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अपने स्टेज शो की एक वीडियो शेयर की. इसके नीचे उन्होंने कैप्शन लिखा, ‘इल्लुमिनाती को पीछे छोड़ते हुए… यहां देखिए…’ इस वीडियो में गायक और एक्टर ने वहां की ऑडियंस से बिहारी रूट्स पर गर्व करते हुए हाथ उठाने की अपील की. अब इस कैप्शन ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है.
दिलजीत दोसांझ के फैंस भड़के
खेसारी लाल यादव के इस कमेंट पर जहां खेसारी के फैंस उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ दिलजीत दोसांझ के फैंस उनकी आलोचना कर रहे हैं. वीडियो पर एक फैन ने कमेंट किया, ‘खेसारी, आप खुद की तुलना दिलजीत से क्यों कर रहे हैं? वह आपके जैसे किसी को जानता भी नहीं है! तुम दिल्ली आते हो, और पांच लोग भी नहीं जानते कि तुम कौन हो!’ जबकि दूसरे ने कहा, ‘आरओएफएल (रोलिंग ऑन द फ्लोर लाफिंग)… ये कौन है बे?’
दिलजीत दोसांझ का ‘दिल-लुमिनाटी टूर’
दिलजीत दोसांझ के ‘दिल-लुमिनाटी टूर’ की शुरुआत दिल्ली से हो गई है. इसके बाद सिंगर हैदराबाद, अहमदाबाद, लखनऊ, पुणे और कोलकाता जैसे कई शहरों में परफॉर्म करेंगे. उनका यह कॉन्सर्ट 29 दिसंबर को गुवाहाटी में खत्म होगा. इस वक्त दिलजीत दोसांझ अपना कॉन्सर्ट जयपुर में कर रहे हैं.