Bhojpuri Adda: अकांक्षा पुरी संग रिश्ते पर ट्रोल हुए खेसारी, पत्नी के झगड़ों पर दिया दिल छूने वाला जवाब

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने अपनी पत्नी और अकांक्षा पुरी के साथ रिश्तों पर खुलकर बात की, उन्होंने ट्रोलिंग पर भी उन्होंने दिलचस्प जवाब दिया.

By Sahil Sharma | November 27, 2024 6:09 PM
an image

Bhojpuri Adda: भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी पत्नी और रिश्तों पर खुलकर बात की. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी उनसे झगड़ती हैं, तो खेसारी ने बेबाकी से कहा, “जहां प्यार और रिश्ते होते हैं, वहीं झगड़े भी होते हैं.” उन्होंने यह भी बताया कि वह अक्सर शांत हो जाते हैं, क्योंकि रिश्तों में समझदारी जरूरी है. 

अकांक्षा पुरी के साथ वर्कआउट वीडियो पर विवाद

अकांक्षा पुरी और खेसारी लाल यादव का एक वर्कआउट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ. इस वीडियो में दोनों एक खास एक्सरसाइज करते नजर आए, जिसमें उनकी नजदीकी देख लोगों ने इसे अश्लील बताया. ट्रोलिंग के बाद यह वीडियो हटा दिया गया.

ट्रोलिंग पर खेसारी का मजेदार जवाब

ट्रोलिंग का जवाब देते हुए खेसारी ने कहा, “मुझे तो लगा कि यह मेरा जिम का काम है. अगर लोगों को यह गलत लगता है, तो मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता” उन्होंने अपने अंदाज में एक फेमस डायलॉग बोलकर माहौल को हल्का किया. 

अकांक्षा और खेसारी के अफेयर की चर्चा

खेसारी लाल यादव और अकांक्षा पुरी की जोड़ी इन दिनों चर्चा में है. दोनों एक के बाद एक म्यूजिक वीडियो और फिल्मों में साथ नजर आ रहे हैं. हालांकि, इनकी नजदीकियों पर अभिनेत्री काजल राघवानी ने भी सवाल उठाए.

काजल और खेसारी के रिश्ते में दरार?

काजल राघवानी ने खेसारी और अकांक्षा की नजदीकियों को लेकर सवाल खड़े किए. इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि काजल और खेसारी के रिश्ते में दरार आ गई है. हालांकि, खेसारी ने इन अफवाहों पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है. 

वर्कफ्रंट पर खेसारी और अकांक्षा की जोड़ी धमाल

खेसारी और अकांक्षा ‘राजा राम’ और ‘अग्नि परीक्षा’ नाम की दो भोजपुरी फिल्मों में साथ नजर आने वाले हैं. ‘राजा राम’ के एक गाने ‘चुम्मा चुम्मा’ ने पहले ही खूब सुर्खियां बटोरी हैं.

Also read:Khesari Lal Yadav New Song: खेसारी की धड़कनें बढ़ा रहीं डिंपल सिंह, अभी बतिया बा ने रिलीज होते ही मचाया तहलका, लाखों ने देखा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version