Bhojpuri Adda: पॉवर स्टार पवन सिंह नहीं, इस एक्टर का गाना कर रहा भोजपुरी इंडस्ट्री पर राज

Bhojpuri Adda: अगर आप भी भोजपुरी गाने के शौकीन हैं, तो आज हम आपको भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप तीन गानों के नाम बताएंगे, जिन्हें सुनकर आप थिरकने पर मजबूर हो जाएंगे. बता दें कि टॉप 1 पर पॉवर स्टार पवन सिंह का नहीं बल्कि इस सिंगर-एक्टर का गाना कर रहा है राज.

By Sheetal Choubey | September 11, 2024 7:59 PM
feature

Bhojpuri Adda: भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसे गाने बनाएं गए हैं, जिनके बिना कोई भी पार्टी या फंक्शन अधूरा होता है. इन गानों को खास भोजपुरी के दिग्गज कलाकार पवन सिंह, कल्लू, खेसारी लाल यादव जैसे गायक-अभिनेता बनाते हैं. लेकिन क्या आप जानते कि आखिर ऐसा कौन सा भोजपुरी गाना है, जो हर महफिल की जान है और इसे किस कलाकार ने गया है.

कोका कोला

कोका कोला गाने ने यूट्यूब पर 321 मिलियन से ज्यादा व्यूज पार कर लिए हैं. इस गाने को पावर स्टार पवन सिंह नहीं बल्कि केसारी लाल यादव ने गया है. यह गाना फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है. बात करें इस गाने के राइटर की तो इसे प्रकाश बारूद ने लिखा है और म्यूजिक डायरेक्टर सरविंद मल्हार हैं. यह गाना अब तक सबसे ज्यादा चर्चित और पसंदीदा बना हुआ है.

Also Read Bhojpuri Song ‘यूपी बिहार हिले’ ने मचाया धमाल, समर सिंह और शिल्पी राज की कैमिस्ट्री पर झूमे फैंस

Also Read Bhojpuri : अभिनेत्री प्रियंका महाराज का खुलासा मुझे भी लोगों ने कहा था कि काम पाने के कोम्प्रोमाईज करना पड़ेगा

नथुनिया

मशहूर गानों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी खेसारी लाल यादव ने अपनी जगह बरकरार रखी है. इस गाने को यूट्यूब पर 268 व्यूज मिल चुके हैं. यह सारेगामा हम भोजपुरी नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. बात करें अगर गाने के गीतकार और संगीतकार की तो, वह किशन बेदर्दी हैं.

लाल घाघरा

खेसारी लाल यादव के बाद अब टॉप 3 गाने में पॉवर स्टार पवन सिंह ने अपनी जगह तीसरे स्थान पर फिक्स की है. इस गाने ने 143 मिलियन व्यूज यूट्यूब पर पार कर लिए हैं. गाने के वीडियो में नम्रता मल्ला और पवन सिंह जबरिया अंदाज में नजर आ रहे हैं.

Also Read Pawan Singh ने अक्षरा सिंह संग अपने ब्रेकअप पर तोड़ी चुप्पी, कहा- गद्दारी वाला प्यार कभी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version