Bhojpuri Adda: पॉवर स्टार से रूठी आस्था सिंह, तो पवन ने ‘रसगुल्ला नियन गाल’ गाकर मनाया, वीडियो हुआ वायरल

Bhojpuri Adda: भोजपुरी सिनेमा के पॉवर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह का बीते दिनों एक नया गाना रिलीज हुआ है, जिसका टाइटल 'रसगुल्ला नियन गाल' है. गाने को पवन सिंह और आस्था सिंह ने मिलकर फिल्माया है.

By Sheetal Choubey | October 18, 2024 5:17 PM
feature

Bhojpuri Adda: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन-थ्रिलर फिल्म ‘सूर्यवंशम’ को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म का निर्देशन रजनीश मिश्रा कर रहे हैं. हाल ही में 16 अक्टूबर को उनके फिल्म का एक गाना यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जिसमें हमें पवन सिंह और आस्था सिंह की जबरदस्त केमिस्ट्री देखने को मिल रही है. गाने का टाइटल ‘रसगुल्‍ला नियन गाल’ है. इस गाने ने महज दो दिनों में 1.60 लाख व्यूज बटोर लिए हैं.

‘रसगुल्‍ला नियन गाल’ गाना रिलीज

पवन सिंह के इस नए गाने का संगीत निर्देशक रजनीश मिश्रा ने किया है. वहीं, गाने को पवन‍ सिंह और प्रियंका सिंह ने मिलकर गाया है. जबकि, पॉवर स्टार ने इसे आस्‍था सिंह के साथ फिल्‍माया है. साथ ही गाने के बोल प्रफुल्‍ल तिवारी ने लिखे हैं. एक्टर-गायक का यह गाना यूट्यूब पर बवाल काट रहा है. गाने का वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Also Read: Pawan Singh and Akshara Relationship: पवन सिंह ने अक्षरा सिंह से ब्रेकअप पर किया खुलासा, आज वह मेरे बदौलत स्टार बनी है?

रसगुल्‍ला नियन गाल की कहानी

पवन सिंह के इस नए गाने की कहानी पवन सिंह और आस्था सिंह पर केंद्रित है. जिसमें पवन सिंह आस्था सिंह के लिए एक सारी लेट हैं, जो उन्हें पसंद नहीं आती है और वह रूठ जाती हैं. इस बीच पवन सिंह उन्हें रसगुल्ला नियन गाल गाकर मनाते नजर आते हैं. जल्द ही पवन सिंह का एक और गाना रिलीज होने वाला है, जिसका टाइटल ‘अपना राजा जी के’ है. इस गाने को शिल्पी राज और पवन सिंह ने मिलकर गाया है.

Also Read: Chumma Chumma Song: भोजपुरी गाना चुम्मा-चुम्मा ने पार किया 10 मिलियन, खेसारी लाल यादव और आकांक्षा लगा रही पानी में आग

Also Read: Bhojpuri Video: पवन सिंह का गाना ‘लुलिया का मांगेले’ ने पार किया 170 मिलियन, बनाया नया रिकॉर्ड

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version