Bhojpuri Adda: महाकुंभ की मोनालिसा बनी भोजपुरी की नई सेंसेशन, म्यूजिक इंडस्ट्री गाना बनाने के लिए हुई बेकाबू
Bhojpuri Adda: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले की एक लड़की मोनालिसा इन दिनों खूब वायरल हो रही है. अब उसकी खूबसूरती से आकर्षित होकर भोजपुरी सितारों ने कई गाने बना दिए हैं. आइए इन पर एक नजर डालते हैं.
By Sheetal Choubey | January 30, 2025 7:01 AM
Bhojpuri Adda: प्रयागराज में चल रहे हैं महाकुंभ मेले से एक माल बेचने वाली लड़की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. इस लड़की का नाम मोनालिसा है, जो मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली है. मोनालिसा के सोशल मीडिया पर वायरल होने के पीछे की वजह उनकी खूबसूरत नीली आंखें हैं जो सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं. मोनालिसा की आंखों का जादू सिर्फ वहां मौजूद जनता पर ही नहीं, बल्कि भोजपुरी इंडस्ट्री पर भी चुका है. उन्होंने तो मोनालीसा की आंखों पर कई गाने भी बना दिए हैं, जो इस वक्त खूब ट्रेंड कर रहा है आइए बताते हैं इन गानों के नाम.
कुंभ के मेला में हिलवले बाडू
महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा पर एक भोजपुरी गाना बना है, जिसका टाइटल ‘कुंभ के मेला में हिलवले बाडू’ है. इस गाने को राजन रंगीला ने गाया है और बोल मन्नू बादशाह ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक रवि प्रकाश का है.
महाकुंभ में वायरल भईली मोनालिसा
मोनालिसा की खूबसूरती पर बना दूसरा भोजपुरी गाना ‘महाकुंभ में वायरल भईली मोनालिसा’ है. इसे अहमद राज ने गाया है और बोल प्रकाश परवाना ने लिखे हैं. वहीं, संगीत मंटू मनीष ने दिया है. इस गाने में महाकुंभ से मोनालिसा की कई क्लिप हैं.
माला लेलऽ भईया हो
मोनालिसा पर एक भोजपुरी गाना उनकी माल बेचने पर भी है, जिसका टाइटल ‘माला लेलऽ भईया हो…’ है. इसे आदर्श लाल यादव ने गाया है और लिरिक्स भी आदर्श लाल यादव ने लिखे ही लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक जयदेश माही का है.
नीली नीली अंखिया
एक भोजपुरी गाना मोनालिसा की नीली आंखों पर है, जिसका टाइटल ‘नीली नीली अखियां’ है. इस गाने को संदीप मिश्रा और प्रतिभा राज ने अपनी आवाज दी है और बोल कृष्णा कैचा ने लिखे हैं. वहीं, म्यूजिक आर्या शर्मा का है.