डिप्रेशन में थी अक्षरा सिंह
यह इंटरव्यू पत्रकार शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट का था, जिसमें अक्षरा सिंह पिछले साल जनवरी में शामिल हुई थी. इंटरव्यू में उन्होंने अपने जीवन के मुश्किल समय, पवन सिंह से रिश्ते, ब्रेकअप और डिप्रेशन को लेकर खुलकर बात की. अक्षरा ने कहा कि पवन सिंह और उनका रिश्ता बहुत सीरियस था, लेकिन जब यह खत्म हुआ, तो वह पूरी तरह टूटकर डिप्रेशन में चली गई. हालांकि उस समय में भी उनके माता-पिता ने उनका पूरा साथ दिया और उन्हें हिम्मत दी.
पिता के इस बात ने अक्षरा को किया हैरान
उन्होंने बताया कि एक बार उनके पापा ने उन्हें पास बुलाकर पूछा, “क्या तुम नशा कर रही हो?” जब उन्होंने मना किया, तो पापा ने कहा, “अगर तुम्हें शराब पीनी है, गोली लेनी है या कुछ भी करना है, तो मेरे साथ बैठकर करो. चलो बैठते हैं, चियर्स करते हैं.” यह सुनकर वह हैरान रह गई, क्योंकि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनके पापा इस तरह की बात करेंगे. इसके बाद उनके पापा ने एक ऐसी बात कही, जो अक्षरा के दिल को छू गई.
‘फांसी लगा लो…’
उन्होंने कहा, “अगर इतनी ही कमजोर हो, तो जाओ कमरे में जाकर फांसी लगा लो. मैं ये समझ जाऊंगा कि मेरी बेटी कमजोर थी. लेकिन अगर हिम्मत है, तो उठो, कुछ बनकर दिखाओ, दुनिया को बताओ कि तुम क्या कर सकती हो.” पापा की यह बात सुनकर अक्षरा का मन अंदर से हिल गया. उन्होंने उस पल के बाद कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. आज अक्षरा सिंह जिस मुकाम पर हैं, उसमें उनके परिवार और उनके पापा की बड़ी भूमिका है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: जान से मारने की धमकी पर अक्षरा सिंह ने रितेश पांडे के खिलाफ किया था FIR, खेसारी से भी हुआ था विवाद
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इन 5 गानों से रितेश पांडे ने जीता फैंस का दिल, पहले गाने को मिले थे रिकॉर्ड तोड़ व्यूज, देखें लिस्ट