Bhojpuri: पवन सिंह के हर अंदाज को पसंद करती है आकांक्षा पुरी, खेसारी को बताया खास दोस्त

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी साउथ से लेकर बॉलीवुड में भी काम कर चुकी है. हालांकि भोजपुरी सिनेमा में उनके करियर को नई उड़ान मिली है. खेसारी लाल यादव और पवन सिंह के साथ वह कई गाने कर चुकी है. इसी बीच हाल ही एक इंटरव्यू में अपनी पसंद बताते हुए पवन सिंह की तारीफ कर रही थी. 

By Shreya Sharma | May 15, 2025 1:41 PM
an image

Bhojpuri: साउथ और बॉलीवुड में काम करने के बाद आकांक्षा पुरी ने पिछले साल भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखा है. भोजपुरी में पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के साथ काम कर चुकी है, जिसके बाद वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है. अभी वह खेसारी लाल यादव के साथ एक फिल्म में काम कर रही है, इसके अलावा वह म्यूजिक एल्बम में भी काम करने वाली है. हालांकि पवन सिंह के साथ अब तक उन्होंने एक ही गाना किया है. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी में की बात सभी के साथ साझा करती हुई नजर आई. 

निरहुआ, खेसारी या पवन?

आकांक्षा पुरी ने बजूका प्राइम नामक एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू के दौरान पवन सिंह की तारीफ की. इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि भोजपुरी के सबसे बड़े कलाकार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ, पवन सिंह और खेसारी लाल यादव में आपको कौन सबसे ज्यादा कमाल के लगते है? तब आकांक्षा ने कहा, “खेसारी जी मेरे अच्छे दोस्त है, हम दोनों साथ में ज्यादा समय नहीं बिताते क्योंकि हमारी इंडस्ट्री अलग है. लेकिन वो बहुत मजेदार इंसान है, जिनसे आसानी से दोस्ती की जा सकती है. आज खेसारी मेरे सबसे अच्छे दोस्तों में शामिल है.”

पवन सिंह का औरा दूसरों से है अलग

आकांक्षा ने आगे बताते हुए कहा, “पवन जी बहुत हॉट है, पवन जी के साथ मैंने बस एक ही गाना किया है. उनका औरा दूसरों से बहुत अलग है. लेकिन जैसे मैं खेसारी जी के साथ कुछ भी कर सकती हूं और उनसे कुछ भी बोल सकती हूं. वैसा पवन जी के साथ नहीं है, वो जब भी सेट पर आते है तो लगता है कोई बड़ा स्टार आया है. उनके चलने का स्टाइल, बोलने का स्टाइल, सब कुछ बहुत ही अलग है, इसीलिए मैं उनके साथ और काम करना चाहती हूं.”

निरहुआ भी है अच्छे इंसान

इसके अलावा निरहुआ के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, “अभी तक मैंने दिनेश जी के साथ काम नहीं किया है, लेकिन मैंने उनके काम को देखा है और उनसे मिली भी हूं. वो भी बहुत अच्छे इंसान है, हालांकि जब मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिलेगा तो बताऊंगी कि वो कैसे है.” वर्कफ्रंट की बात करें, तो आकांक्षा खेसारी लाल यादव के साथ “अग्निपरीक्षा” फिल्म में नजर आने वाली है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘सईया मिलल लडिकइयाँ’ गाने में नीलम गिरी के अदाओं पर झूमे पावर स्टार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version