Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री में सितारों के बीच बहस और बयानबाजी कोई नई बात नहीं है. कभी कोई किसी पर निशाना साध देता है तो कोई उसी का करारा जवाब भी देता है. कुछ साल पहले ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जब सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह को लेकर एक बयान दिया था. जिसके बाद अक्षरा ने भी अपनी बात बहुत दमदार तरीके से रखी थी, जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थी.
चुप रहने वालों में से नहीं है अक्षरा सिंह
भोजपुरी की ‘क्वीन’ कही जाने वाली अक्षरा सिंह अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती हैं. वो जो सोचती हैं, वही कहती हैं और किसी से डरती नहीं हैं. अक्षरा खुद कहती हैं कि जो इंसान सही होता है, उसे किसी से डरने की जरूरत ही नहीं है. ऐसे में अगर कोई उनके बारे में कुछ भी कह दे, तो अक्षरा भी चुप रहने वालों में से नहीं हैं. कुमार अभिनव के पॉडकास्ट में कुछ समय पहले अक्षरा सिंह ने अपने करियर से लेकर इंडस्ट्री की पॉलिटिक्स तक के हर मुद्दे पर खुलकर बातें की थी.
उनके करियर को किसने बनाया…
इस दौरान जब उनसे खेसारी लाल यादव के पुराने बयान के बारे में सवाल किया गया तो अक्षरा ने भी बिना रुके जवाब दिया. असल में खेसारी लाल यादव ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘पूछिएगा अक्षरा सिंह से कि उनका करियर किसने बनाया है.’ इस पर अक्षरा सिंह ने जवाब में कहा था, ‘तो उनसे भी कह दीजिए कि कोई हीरो कभी किसी हीरोइन का करियर नहीं बनाता. हीरोइन अपना करियर खुद अपनी मेहनत से बनाती है.’ अक्षरा के इस बेबाक जवाब को उनके फैंस ने खूब पसंद किया और सोशल मीडिया पर लोग उनकी तारीफ करते नहीं थके.
खेसारी लाल और अक्षरा की फिल्में
इंटरव्यू में अक्षरा से खेसारी के एक और बयान पर सवाल किया गया था, जिसमें खेसारी ने कहा था कि उनके कई अफेयर्स रहे और अगर उनकी पत्नी स्टार होती तो उनके भी अफेयर होते. इस पर अक्षरा ने मजाकिया अंदाज में कहा था, ‘अब उनकी बीवी को कैसा लगा होगा ये सुनकर! मुझे तो लगता है वो कुछ खा-पीकर आए थे इंटरव्यू देने.’ अगर फिल्मों की बात करें, तो अक्षरा सिंह ने खेसारी लाल यादव के साथ ‘साजन चले ससुराल’, ‘दिलवाला’, ‘हीरो नंबर 1’, ‘प्रतिज्ञा 2’, ‘साथिया’ जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी हैं.
ये भी पढ़ें: Top 5 Sawan Special Bhojpuri Song: पवन सिंह से लेकर खेसारी लाल यादव तक, इन 5 गानों से सावन में चढ़ा शिव भक्ति का रंग
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘तड़पाओगे, तड़पा लो…’ गाने पर रानी चटर्जी की अदाओं ने फैंस पर किया जादू, इंटरनेट पर मचाई सनसनी
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी