Bhojpuri: अक्षरा सिंह की नई फिल्म के टीजर ने इंटरनेट पर लगाई आग, इस दिन सिनेमाघरों में दिखेगी ‘रूद्र-शक्ति’ की प्रेम कहानी

Bhojpuri: भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह इन दिनों अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. हाल ही में उनके फिल्म ‘रूद्र-शक्ति’ का दो टीजर रिलीज किया गया है, जिसके बाद फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है.

By Shreya Sharma | June 30, 2025 12:43 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह एक बार फिर अपने फैंस के बीच चर्चा में हैं. अक्षरा सिंह की आने वाली फिल्म ‘रूद्र-शक्ति’ का नया टीजर रिलीज कर दिया गया है. इससे पहले फिल्म का पहला टीजर आया था, जिसमें शक्ति यानी अक्षरा सिंह की झलक दिखाई गई थी. अब इस दूसरे टीजर में दर्शकों को रूद्र का अंदाज देखने को मिला है. फिल्म में रूद्र का किरदार एक्टर विक्रांत निभा रहे हैं. 

रूद्र सिर्फ शक्ति नहीं है…

फिल्म के नए टीजर में विक्रांत को सफेद धोती पहने और माथे पर चंदन लगाए हुए दिखाया गया है. उनका ये रूप महादेव के भक्त जैसा नजर आ रहा है. टीजर देखकर फैंस काफी खुश हैं और कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. इस टीजर के साथ मेकर्स ने लिखा है कि रूद्र सिर्फ शक्ति नहीं है, बल्कि वह शक्ति को शरण देने वाला भी है. वह शांत होकर भी हर तूफान से शक्ति की रक्षा करता है. टीजर में अक्षरा सिंह और विक्रांत की केमिस्ट्री भी साफ दिखाई दे रही है, जिससे फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है.

इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी फिल्म 

फिल्म ‘रूद्र शक्ति’ की कहानी एक सुंदर प्रेम कहानी पर बनी है. निशांत सी शेखर की ओर डे निर्देशित इस फिल्म का निर्माण सीबी सिंह और राजीव सिंह ने किया हैं. ‘रूद्र-शक्ति’ को 18 जुलाई को भोजपुरी सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. अक्षरा सिंह के फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अक्षरा सिंह भोजपुरी भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर एक्ट्रेसेज में से एक हैं. उनकी फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है. उनके चाहने के लिए यह फिल्म किसी तोहफे से कम नहीं है. अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘रूद्र शक्ति’ सिनेमाघरों में कितना धमाल मचाती है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: भक्तिभाव में डूबी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, वृंदावन पहुंच अनिरुद्धाचार्य जी से की मुलाकात

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव का फुल एक्शन मोड हुआ ऑन, फिल्म ‘डंस’ की ऑनलाइन रिलीज डेट का हुआ ऐलान

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version