Bhojpuri: इन फिल्मों में दिखी पवन सिंह और अक्षरा की शानदार केमिस्ट्री, दोनों ने किया जबरदस्त रोमांस

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में पवन सिंह और अक्षरा सिंह की जोड़ी को लोग आज भी बहुत पसंद करते हैं. एक वक्त था जब पवन और अक्षरा रियल लाइफ में भी रिलेशनशिप में थे. दोनों ने खुद इंटरव्यू में यह बात कबूल की थी. भले ही अब दोनों की राहें अलग हो गई हैं, लेकिन इनकी रोमांटिक फिल्मों को लोग आज भी बड़े चाव से देखते हैं.

By Shreya Sharma | June 29, 2025 5:05 PM
an image

Bhojpuri: पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के बड़े सुपरस्टार और सिंगर हैं. उन्होंने कई हीरोइनों के साथ काम किया है, लेकिन अक्षरा सिंह के साथ उनकी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री सबसे ज्यादा चर्चा में रही. इस जोड़ी ने साथ में कई हिट फिल्में दी हैं, जिनमें प्यार, रोमांस और एक्शन का तड़का खूब देखने को मिलता है. आज भी इनके गाने यूट्यूब पर करोड़ों बार देखे जाते हैं. अगर आप पवन सिंह और अक्षरा सिंह को एक साथ देखना चाहते हैं, तो आज हम उनकी 5 हिट फिल्में लेकर आए है, जिन्हें आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं.

तबादला (Tabadla)

2017 में आई इस फिल्म को विनोद तिवारी ने डायरेक्ट किया था. इसमें पवन सिंह ने एक दबंग पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया था और उनकी हिरोइन अक्षरा सिंह थी. इस फिल्म में उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके गाने भी हिट रहे थे. आप यह फिल्म यूट्यूब पर भोजपुरी सिनेमा टीवी चैनल पर देख सकते हैं.

सरकार राज (Sarkar Raj)

अरविंद चौबे के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 2017 में रिलीज हुई थी. पवन सिंह के साथ इसमें अक्षरा सिंह के अलावा रानी चटर्जी, मोनालिसा और काजल राघवानी भी नजर आई थी. यह फिल्म भी सुपरहिट रही थी. इसे आप Wave Music के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

धड़कन (Dhadkan)  

इस रोमांटिक-एक्शन फिल्म को सुजीत कुमार सिंह ने बनाया था. फिल्म में पवन सिंह और अक्षरा सिंह के अलावा निधि झा और शिखा मिश्रा भी अहम रोल में थी. यह फिल्म भी 2017 में ही रिलीज हुई थी और हिट रही थी. आप इसे भी Wave Music यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

सत्या (Satya)

2017 में आई इस फिल्म ने तो धमाल मचा दिया था. इसे सुजीत कुमार सिंह ने डायरेक्ट किया था. इसमें पवन और अक्षरा के साथ आम्रपाली दुबे का आइटम सॉन्ग ‘रात दिया बुता के’ खूब वायरल हुआ था. यह फिल्म भी आपको Wave Music चैनल पर मिल जाएगी.

त्रिदेव (Tridev)

2016 में रिलीज हुई इस फिल्म को अरविंद चौबे ने डायरेक्ट किया था. इसमें पवन सिंह और अक्षरा सिंह के साथ अरविंद अकेला कल्लू और नेहा श्री भी थे. एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रोमांस का तड़का भी है. इसे भी आप Wave Music यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव और रति पांडे का छलका दर्द, ‘आपन ध्यान रखिह’ गाने में बेबस दिखे पति-पत्नी

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव के बेटे ने इतनी उम्र में ही हासिल कर ली पहचान, मिलियन लोगों के दिलों पर करते है राज

संबंधित खबर
vineetrelated_posts_newamp_1338_post_3557658
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version