Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह इन दिनों मथुरा-वृंदावन में हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अक्षरा सिंह महाराज अनिरुद्धाचार्य जी से मिलती नजर आ रही हैं और उनका आशीर्वाद ले रही हैं. अक्षरा सिंह ने हमेशा की तरह इस बार भी अपनी सादगी और भक्ति से फैंस का दिल जीत लिया है. वीडियो में अक्षरा ने व्हाइट और लाइट पिंक कलर का सुंदर अनारकली सूट पहना हुआ है, साथ में मैचिंग दुपट्टा भी लिया है. उनका यह ट्रेडिशनल लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.
अनिरुद्धाचार्य जी से मिली अक्षरा
अक्षरा ने महाराज अनिरुद्धाचार्य जी के चरणों में हाथ जोड़कर आशीर्वाद लिया. महाराज जी ने अक्षरा सिंह को अंगवस्त्र देकर उनका सम्मान किया. यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और इसे अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. अक्षरा सिंह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी फिल्मों, गानों या निजी लाइफ से जुड़े पल फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने अपनी वृंदावन यात्रा की झलक भी फैंस को दिखाई है. फैंस ने एक्ट्रेस को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद भी दिया है.
अपनी सादगी से फैंस को बनाया दीवाना
अक्षरा सिंह ने वृंदावन के कई मंदिरों के दर्शन किए हैं और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया है. अक्षरा सिंह भोजपुरी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं. उन्होंने कई हिट फिल्में दी हैं और कई सुपरहिट गाने भी गाए हैं. वे भोजपुरी के अलावा हिंदी टीवी शोज में भी नजर आ चुकी हैं. फैंस को अक्षरा का यह भक्ति से भरा अंदाज खूब पसंद आ रहा है. कई यूजर्स ने कमेंट में लिखा है कि अक्षरा सिंह जैसी सादगी बहुत कम देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इन फिल्मों में दिखी पवन सिंह और अक्षरा की शानदार केमिस्ट्री, दोनों ने किया जबरदस्त रोमांस
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव का फुल एक्शन मोड हुआ ऑन, फिल्म ‘डंस’ की ऑनलाइन रिलीज डेट का हुआ ऐलान
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी इंडस्ट्री की बात हो और मनोज तिवारी का नाम ना आए, ऐसा हो ही नहीं सकता. मनोज तिवारी को भोजपुरी सिनेमा का सुपरस्टार कहा जाता है. सिंगिंग हो या एक्टिंग, उन्होंने हर जगह अपनी एक अलग पहचान बनाई है. पवन सिंह और खेसारी लाल के आने से पहले मनोज तिवारी ही वो चेहरा थे, जिनके गाने हर गली-मोहल्ले में गूंजते थे. राजनीति में सक्रिय होने के बाद उन्होंने फिल्मों से दूरी बना ली, लेकिन उनके पुराने गानों का जादू आज भी बरकरार है. इसी बीच आज हम आपको मनोज तिवारी के 5 ऐसे गानों के बारे में बताएंगे, जो आज भी यूपी-बिहार के लोग सुनना पसंद करते हैं.
1. ‘हिंद का सितारा’
वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे सीजन में आया ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. ‘हिंद का सितारा’ नाम के इस गाने को मनोज तिवारी ने गायत्री ठाकुर व्यास और अनुराग साक्या के साथ मिलकर गाया. इसमें देशभक्ति के साथ गांव की सादगी और गर्व की भावना भी झलकती है. गाने की बात करें तो इसे TVF म्यूजिक ने यूट्यूब पर रिलीज किया था और 1 साल में इसे 34 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.
2. ‘बगलवाली जान मारेली’
भोजपुरी संगीत में मस्ती और चुलबुलापन भरपूर होता है और ‘बगलवाली जान मारेली’ इसका बेहतरीन उदाहरण है. ये गाना मनोज तिवारी के एल्बम का हिस्सा था जो साल 2000 में आया था. बाद में 2012 में T-Series Hamar Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर इसे दोबारा अपलोड किया गया था, जिसके बाद इस गाने को बहुत पॉपुलैरिटी मिली. इस गाने का मजेदार लिरिक्स और देसी ठेठ अंदाज दर्शकों को की पसंद आया है.
3. ‘चट देनी मार देली खींच के तमाचा’
अगर आपको पुराने भोजपुरी गानों का वो देसी तड़का पसंद है, तो ‘चट देनी मार देली’ जरूर सुना होगा. ये गाना मनोज तिवारी के एल्बम ‘ऊपरवाली के चक्कर में’ से है जो 2002 में रिलीज हुआ था. गाने के बोल मनोज प्रभु नाथ ने लिखे थे और म्यूजिक धनंजय मिश्रा का था. इस गाने में गांव की नोक-झोंक और मजाकिया अंदाज देखने को मिलता है.
4. ‘जब से चढ़ल बा जवानी’
2002 में आया एल्बम ‘ए चम्पा चमेली’ का ये गाना ‘जब से चढ़ल बा जवानी’ आज भी भोजपुरी ऑडियंस का फेवरेट है. गाने में वो सारी बाते हैं जो एक यूथफुल वाइब देती हैं, जैसे मस्ती, जोश और देसी स्टाइल. इसके बोल और म्यूजिक धनंजय पांडे ने तैयार किया और मनोज तिवारी ने खुद इसे गाया है. इस गाने का जोश आज भी पार्टी या शादी में देखने को मिलता है.
5. ‘बाघ का करेजा’
ये गाना साल 2024 में आई फिल्म ‘भईयाजी’ का है जिसमें मनोज बाजपेयी लीड रोल में थे. मनोज तिवारी ने इसे पूरे जोश और दम के साथ गाया था. गाने के बोल लिखे थे डॉ. सागर ने और म्यूजिक दिया था आदित्य देव ने. इस गाने में एक्शन और लोकल भाषा की जबरदस्त टोन है जो इसे आज के भोजपुरी गानों से अलग बनाता है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
[post_title] => Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा [post_excerpt] => Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी सुपरस्टार मनोज तिवारी ने भले ही फिल्मों से दूरी बना ली हो, लेकिन उनके गाने आज भी खूब वायरल होते है. इसी बीच आज हम उनके टॉप 5 गानों की लिस्ट लेकर आए है, जो दर्शकों के हिट लिस्ट में शामिल है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => top-5-songs-of-manoj-tiwari-hind-ka-sitaara-to-jab-se-chadhal-ba-jawani [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-07 12:38:38 [post_modified_gmt] => 2025-08-07 07:08:38 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647949 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [1] => WP_Post Object ( [ID] => 3647839 [post_author] => 5333 [post_date] => 2025-08-06 09:28:34 [post_date_gmt] => 2025-08-06 03:58:34 [post_content] =>Bhojpuri: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर और एक्टर नीलकमल सिंह ने एक बार फिर अपने फैंस को नया तोहफा दिया है. उनका भोजपुरी गाना ‘फिल्म के हिरोइन’ रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. इस गाने को फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और यह यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है. रिलीज के बाद सिर्फ एक दिन में ही इसे 2.1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
क्या है गाना में?
गाने में नीलकमल सिंह एक सुपरस्टार की तरह एंट्री लेते हैं. लग्जरी गाड़ी से उतरते हुए उनका जबरदस्त स्टाइल देखा जा सकता है. वहीं, एक आम लड़की की भूमिका में नजर आ रही नेहा पाठक उनकी फैन बनी हैं. जैसे ही वह उन्हें देखती हैं, उनके हाव-भाव से साफ नजर आता है कि वह नीलकमल सिंह की दीवानी हैं. नीलकमल भी उनके रूप पर फिदा हो जाते हैं और गाने के जरिए उनकी तारीफ करते हैं कि वह किसी फिल्म की हीरोइन जैसी लगती हैं. गाने में नेहा पाठक की खूबसूरती, मासूमियत और अदाएं दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं.
कमेंट्स में हो रही जमकर तारीफ
गाने में नीलकमल सिंह की आवाज और उनका अंदाज हमेशा की तरह एक बार फिर दिल जीत रहा है. गाने को यूट्यूब चैनल टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. गाने का प्रोडक्शन और म्यूजिक क्वालिटी शानदार है. यह गाना साफ-सुथरे और रिफ्रेशिंग कंटेंट के साथ सामने आया है, जिसे हर उम्र के लोग देख और सुन सकते हैं. यूट्यूब पर कमेंट्स में इसकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अक्षरा सिंह के नए पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लिखा- ‘हर बार टूटने के बाद भी…’
[post_title] => Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, 'फिल्म के हीरोइन' बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर [post_excerpt] => Bhojpuri: भोजपुरी एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में उनका नया गाना 'फिल्म के हीरोइन' यूट्यूब पर रिलीज हुआ है, जो सिर्फ एक दिन के अंदर ही वायरल हो गया है और इसे 2.1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => bhojpuri-neelkamal-singh-film-ke-heroine-song-viral-on-youtube [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 09:29:10 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 03:59:10 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3647839 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [2] => WP_Post Object ( [ID] => 3646950 [post_author] => 5333 [post_date] => 2025-08-05 23:06:27 [post_date_gmt] => 2025-08-05 17:36:27 [post_content] =>Bhojpuri: जन्माष्टमी 2025 की धूम अभी से नजर आने लगी है. देशभर में श्रीकृष्ण जन्म की तैयारियां जोरों पर हैं. ऐसे में भक्ति और संगीत का माहौल हर तरफ छा गया है. इसी बीच एक बार फिर भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का सुपरहिट गाना 'तू मुरली बजावत रहा' सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जो फिल्म 'बोल राधा बोल' का है. इस गाने में खेसारी लाल यादव के साथ एक्ट्रेस मेघा श्री नजर आ रही हैं.
भोजपुरी गाना जो बना जनमाष्टमी का फेवरेट
गाने की शुरुआत में ही मेघा श्री खेसारी से कहती हैं कि “तू मुरली बजावत रहा” और इसके बाद शुरू होता है धमाकेदार डांस और शानदार केमिस्ट्री का तड़का. गाने का हर एक सीन भक्ति और रोमांस से भरपूर है. गाने में मेघा श्री राधा के रूप में नजर आ रही हैं, जो खेसारी लाल के कृष्ण अवतार पर मोरनी की तरह नाचती हैं. वीडियो को इतने खूबसूरत अंदाज में शूट किया गया है कि देखने वाला हर कोई मंत्रमुग्ध हो जाए.
कब और कहां हुआ था रिलीज?
यह गाना यूट्यूब चैनल Wave Music Express पर 16 दिसंबर 2022 को रिलीज किया गया था और रिलीज होते ही इसे फैंस से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब जन्माष्टमी के मौके पर यह गाना एक बार फिर चर्चा में आ गया है. अभी तक इसे 1.5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और व्यूज तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. गाने के साथ फिल्म में भी खेसारी लाल और मेघा श्री की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और यही केमिस्ट्री इस गाने में भी देखने को मिलती है.
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: अक्षरा सिंह के नए पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाया तहलका, लिखा- ‘हर बार टूटने के बाद भी…’
ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इंटरनेट पर छाया आम्रपाली दुबे का ‘राखी में बहना का प्यार भैया’, यमराज संग दिखा भाई-बहन का अनोखा रिश्ता
[post_title] => Bhojpuri: जन्माष्टमी में 'तू मुरली बजावत रहा' गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या? [post_excerpt] => Bhojpuri: जन्माष्टमी का त्योहार जैसे-जैसे पास आ रहा है, वैसे-वैसे भोजपुरी गाने वायरल हो रहे है. इसी बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का जन्माष्टमी स्पेशल एक और गाना फिर से वायरल हो रहा है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => bhojpuri-khesari-lal-yadav-janmashtami-song-tu-murali-bajawat-raha [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-05 23:06:39 [post_modified_gmt] => 2025-08-05 17:36:39 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3646950 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) [3] => WP_Post Object ( [ID] => 3646116 [post_author] => 3379 [post_date] => 2025-08-05 17:19:31 [post_date_gmt] => 2025-08-05 11:49:31 [post_content] =>Pawan Singh Pape Padi Song: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार यानी पवन सिंह अपनी दमदार एक्टिंग और जबरदस्त सिंगिंग के लिए जाने जाते हैं. उनके गाने रिलीज होते ही ट्रेंडिंग में चले जाते हैं. इन-दिनों सुपरस्टार एक से बढ़कर एक बोलबम गीत रिलीज कर रहे थे, जिसे दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया. अब पवन भैया एक बार फिर रोमांटिक जॉनर में वापस आ गए हैं, उनका नया सॉन्ग पापे पड़ी रिलीज हो गया है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
पवन सिंह का नया गाना 'पापे पड़ी' रिलीज
पवन सिंह के नए सॉन्ग पापे पड़ी में हसबैंड और वाइफ की नोकझोंक देखने को मिल रही है. जिसमें गाने की शुरूआत एक्टर के गाड़ी से उतरने से होती है. फिर उनकी वाइफ सामने आती है और उनसे शिकायत करती है, वह उन्हें न साड़ी दिलाते हैं, न ही उनपर ध्यान देते हैं. वह कहती है, ''अपन मेहरिया से मर्द जे लड़ी, ओकरा पापे पड़ी.''
पवन सिंह के नए सॉन्ग के बारे में
पवन सिंह के नए एल्बम को म्यूजिक मौहला के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. इसने सुपरस्टार संग क्वीन शालिनी दिखाई दे रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री बड़े पर्दे पर कमाल की लग रही है. सॉन्ग को पावर स्टार पवन सिंह ने अपनी खूबसूरत आवाज दी है. संगीत प्रियांशु सिंह ने दिया है, वहीं गीत के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. सॉन्ग की कोरियोग्राफी विभांशु तिवारी ने की है. फैंस पवन सिंह के गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ''पुजा बिना हवन के और भोजपुरी बिना पवन के अधुरा लगता है.'' एक दूसरे यूजर ने लिखा, ''पवन सिंह का ये गाना जबरदस्त है… मजा आ गया सुनकर… यह ब्लॉकबस्टर हो जाएगा, कुछ दिन में लिखकर दे सकता हूं.'' एक अन्य यूजर ने लिखा, ''पवन भाई का ऐसा गाना आता है, तो लगता है कि वह बॉलीवुड को टक्कर दे रहे हैं.''
यह भी पढ़ें- Coolie Vs War 2 Box Office: एडवांस बुकिंग में वॉर 2 की हालत टाइट, रजनीकांत की फिल्म ने मचाया गदर, बना लिया ये रिकॉर्ड
[post_title] => Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने 'पापे पड़ी' ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी [post_excerpt] => Pawan Singh Pape Padi Song: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना पापे पड़ी फाइनली रिलीज हो चुका है. गाने में सुपरस्टार संग क्वीन शालिनी दिखाई दे रही हैं. दोनों की केमिस्ट्री जबरदस्त लग रही है. [post_status] => publish [comment_status] => closed [ping_status] => closed [post_password] => [post_name] => pawan-singh-new-bhojpuri-song-pape-padi-released-video-out [to_ping] => [pinged] => [post_modified] => 2025-08-06 08:26:49 [post_modified_gmt] => 2025-08-06 02:56:49 [post_content_filtered] => [post_parent] => 0 [guid] => https://www.prabhatkhabar.com/?p=3646116 [menu_order] => 0 [post_type] => post [post_mime_type] => [comment_count] => 0 [filter] => raw [filter_widget] => newsnap ) )Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी