Bhojpuri: ‘रूद्र-शक्ति’ के किरदार में साथ आए अक्षरा सिंह और विक्रांत सिंह, इस दिन सिनेमाघरों में मचेगा तांडव
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की अदाकारा अक्षरा सिंह अपनी नई फिल्म को लेकर सुर्खियों में है. उनकी नई फिल्म ‘रूद्र-शक्ति’ 18 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है, जिसमें विक्रांत सिंह भी नजर आने वाले है. महिलाओं की शक्ति पर बनी इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
By Shreya Sharma | June 22, 2025 1:17 PM
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और एक्टर विक्रांत सिंह राजपूत एक बार फिर साथ नजर आने वाले हैं. यह फिल्म ‘रूद्र-शक्ति’ 18 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म का निर्देशन निशांत सी. शेखर कर रहे हैं और यह फिल्म नारी सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव की कहानी को सामने लाती है. फिल्म का पहला पोस्टर भी हाल ही में रिलीज किया गया है, जिसमें ईश्वर, शक्ति और समाज से जुड़ा गहरा संदेश नजर आता है. पोस्टर देखकर लोग फिल्म के लिए काफी उत्साहित हैं और सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी है.
किस किरदार में होंगी अक्षरा?
इस फिल्म में अक्षरा सिंह ‘शक्ति’ नाम की महिला का किरदार निभा रही हैं, जो एक मजबूत, साहसी और संवेदनशील महिला है. अक्षरा ने कहा कि ये रोल सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि एक बड़ी जिम्मेदारी है. उन्होंने बताया कि इस रोल के जरिए वो दिखाएंगी कि एक औरत में कितनी ताकत होती है, जो प्यार कर सकती है, लड़ सकती है और बदलाव भी ला सकती है. वहीं विक्रांत सिंह फिल्म में ‘रूद्र’ का रोल निभा रहे हैं. उनका कहना है कि रूद्र सिर्फ एक किरदार नहीं बल्कि सोच है, जो इंसाफ, संघर्ष और बदलाव की राह दिखाता है. विक्रांत ने अक्षरा के साथ काम करने को एक शानदार अनुभव बताया.
फिल्म के निर्माता का सपना
फिल्म के निर्माता सी. बी. सिंह ने कहा कि ‘रूद्र-शक्ति’ उनके सपने का हिस्सा है. यह फिल्म सिर्फ मनोरंजन नहीं देगी, बल्कि समाज को सोचने पर मजबूर कर देगी. उन्होंने निर्देशक और कलाकारों की मेहनत की भी तारीफ करते हुए कहा कि यह फिल्म भोजपुरी सिनेमा में एक नई मिसाल कायम करेगी. ‘रूद्र-शक्ति’ एक ऐसी फिल्म है जो नारी शक्ति, ताकत और बदलाव की भावना को सामने लाती है. यह फिल्म दर्शकों को एक नई सोच देगी और साबित करेगी कि भोजपुरी सिनेमा भी बदलाव का माध्यम बन सकता है.