Bhojpuri: सावन में छाया अंकुश राजा और पल्लवी सिंह का गाना, ‘सोलहो सोमरिया’ में दिखा भक्ति और प्यार का संगम
Bhojpuri: सावन के पवित्र महीने में अंकुश राजा और पल्लवी सिंह का भोजपुरी भक्ति गीत ‘सोलहो सोमरिया’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. शिवभक्ति से भरे इस गाने में 16 सोमवार के व्रत और प्रेम की गहराई को खूबसूरती से दिखाया गया है.
By Shreya Sharma | July 31, 2025 4:44 PM
Bhojpuri: सावन का पवित्र महीना चल रहा है और हर तरफ शिवभक्ति की गूंज सुनाई दे रही है. कांवड़ यात्रा, भोलेनाथ के मंदिरों में भीड़ और भक्ति संगीत से माहौल पूरी तरह भक्ति में डूबा हुआ है. इसी बीच भोजपुरी भक्ति गानों का क्रेज भी सोशल मीडिया और यूट्यूब पर देखने को मिल रहा है. इस समय जो गाना खासतौर पर ‘सोलहो सोमरिया’ गाना सबकी जुबां पर छाया हुआ है. इस गाने को अपनी दमदार आवाज दी है मशहूर सिंगर अंकुश राजा और शिल्पी राज ने.
2022 में रिलीज हुआ था गाना
इस गाने में अंकुश राजा ने एक्ट्रेस पल्लवी सिंह के साथ एक्टिंग भी की है, जिसमें उनकी मासूम अदाएं दर्शकों को काफी पसंद आ रही हैं. ‘सोलहो सोमरिया’ गाना साल 2022 में रिलीज हुआ था, लेकिन आज भी सावन में इसे खूब सुना और देखा जा रहा है. इसकी पॉपुलैरिटी आज भी पहले जैसी ही है. इस गाने के बोल बॉस रामपुरी ने लिखा हैं और संगीत आर्या शर्मा ने दिया है, जो इस भक्ति गीत को एक मधुर और दिल को छू लेने वाला रूप देते हैं.
पल्लवी ने अंकुश के लिए रहा व्रत
गाने के वीडियो में दोनों के बीच एक प्यारा सीन देखने को मिलता है, जिसमें अंकुश पल्लवी से पूछते हैं कि ऐसा क्या किया जिससे उनका प्यार इतना गहरा हो गया? इसके जवाब में पल्लवी बताती हैं कि उन्होंने भोलेनाथ की पूजा की है और सोलह सोमवार का व्रत रखा है, जिससे उन्हें सच्चा प्यार मिला. गाने के हर फ्रेम में शिवभक्ति और प्रेम की गहराई झलकती है. यह गाना अंकुश राजा ऑफिशियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले बना है और इसकी भक्ति भावना लोगों को काफी पसंद आ रही है.