Bhojpuri: रिलीज के चार साल बाद यूट्यूब पर छाई अरविंद अकेला कल्लू की सुपरहिट फिल्म

Bhojpuri: एक्टर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू भी अब भोजपुरी के टॉप एक्टर्स में से एक है. हर हफ्ते उनके नए गाने रिलीज होते ही वायरल हो जाते है. हाल ही में यूट्यूब पर उनकी नई फिल्म रिलीज हुई है, हालांकि यह फिल्म 4 साल पुरानी है, पर सिनेमाघर के बाद इसे अब रिलीज किया गया है. रिलीज होते ही इस फिल्म ने यूट्यूब पर बवाल मचा दिया है.

By Shreya Sharma | May 18, 2025 4:00 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी एक्टर सिंगर अरविंद अकेला कल्लू एक बार फिर सुर्खियों में है. अरविंद की फिल्म “प्यार तो होना ही था” हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज हुई है. यह फिल्म चार साल पुरानी है, जो सिनेमाघर में रिलीज के बाद इतने साल बाद ऑनलाइन रिलीज हुई है. फिल्म के रिलीज होते ही इसने यूट्यूब पर कब्जा कर लिया है. फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू के साथ यामिनी सिंह और कनक यादव लीड रोल में थी. 5 मार्च 2021 को बिहार, यूपी और झारखंड के भोजपुरी थिएटर्स में इस फिल्म को रिलीज किया गया था, जो सुपरहिट साबित हुई थी. साथ ही फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने बहुत पसंद किया था. 

एक ही दिन में मिले 1 मिलियन व्यूज 

16 मई को यह फिल्म यूट्यूब पर डीआरजे रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक चैनल पर रिलीज हुई, जिसे एक ही दिन में इसे 1 मिलियन व्यूज मिल गए. प्रमोद शास्त्री की ओर से निर्देशित इस फिल्म में अरविंद अकेला और यामिनी सिंह के अलावा पुष्पा वर्मा, अनूप अरोड़ा, बलेश्वर सिंह जैसे कलाकार है. पवन सिंह और खेसारी लाल यादव के अलावा अरविंद अकेला की फिल्म और गाने भी सुपरहिट साबित होते है. सभी दर्शक अरविंद के अभिनय और गायकी के दीवाने है. आपको बता दें, अरविंद हमेशा बहुत ही मजेदार और मैसेज देने वाली फिल्में करते है, जिससे दर्शकों उनकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार करते है. 

फिल्म के बाद नए गाने ने मचाया तहलका

अरविंद अकेला कल्लू ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की जानकारी दी और कैप्शन में लिखा, ‘भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला कल्लू और खूबसूरत अदाकारा यामिनी सिंह की रोमांटिक जोड़ी लेकर आई है एक नई सुपरहिट फिल्म प्यार तो होना ही था, पूरी फिल्म अब देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर’. इस फिल्म के रिलीज के बाद अरविंद का एक और गाना आज रिलीज हो चुका है. इस गाने का नाम “मेहरी बवलिया” है, जिसे अब तक 17 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है. 

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: काजल रघवानी के नए वीडियो ने फैंस को बनाया दीवाना, कहा-“खेसारी भैया के लिए…”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version