Bhojpuri: अरविंद अकेला कल्लू ने RCB की जीत पर बना दिया नया गाना, सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और सिंगर अरविंद अकेला कल्लू आरसीबी के बहुत बड़े फैन निकले. आईपीएल 2025 में आरसीबी के जीत के बाद अरविंद ने तुरंत एक गाना बना दिया है. ये गाना आरसीबी के फैंस और सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है.
By Shreya Sharma | June 4, 2025 8:05 PM
Bhojpuri: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली और उनकी टीम आरसीबी करीब 17 सालों बाद आईपीएल 2025 में जीत हासिल की है. आरसीबी ने पंजाब को हराकर इतिहास रच दिया, जिसके बाद सभी आरसीबी फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. पूरा देश जब आरसीबी की जीत का जश्न मना रहा है, तब हमारे भोजपुरी इंडस्ट्री के एक्टर-सिंगर अरविंद अकेला कल्लू ने एक नया गाना रिलीज कर दिया. यह गाना उन्होंने आरसीबी की जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए गाया है, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है.
आरसीबी की जर्सी में नजर आए सिंगर
अरविंद अकेला कल्लू ने आरसीबी के जीत पर टीम की जर्सी पहने एक फोटो शेयर किया था, जिसके पीछे टीवी पर विराट कोहली स्टेडियम में नजर आ रहे थे. इस पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘ई साल कप मिल गईल.’ इसके बाद आज यानी 4 जून की सुबह अरविंद ने अपने यूट्यूब चैनल पर नया गाना ‘आरसीबी जीत गईल कप’ रिलीज कर दिया. लेकिन इस गाने को लेकर उन्होंने इंस्टाग्राम पर कोई भी पोस्ट नहीं किया था. इस गाने के थंबनेल में अरविंद हेडफोन लगाए हुए नजर आते है और साथ में आरसीबी टीम के सभी मेंबर ट्रॉफी के साथ दिखाई देते है.
फैंस को पसंद आ रहा है गाना
यह एक ऑडियो सॉन्ग है, जिसे अरविंद अकेला कल्लू ने आरसीबी के लिए गाया है. गाने के बोल आशुतोष तिवारी ने लिखा है. इस गाने में अरविंद ने आरसीबी की तारीफ की है और इसका पहला लिरिक्स ‘हमरी फेवरेट टीम जीत गईल कप जी’ है. इस बोल से उनकी खुशी साफ झलक रही है. फैंस और सोशल मीडिया में यह गाना बहुत पसंद किया जा रहा है. इस गाने को अब तक 117 हजार से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके है.