Bhojpuri: ‘भोजपुरी सिनेमा की शेरनी’ कहे जाने पर अक्षरा सिंह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘गलत चीजों को…’

Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को भोजपुरी सिनेमा की शेरनी कहते है, क्योंकि वह हमेशा हर मुद्दे पर खुलकर बात करती है. इसी बीच अक्षरा सिंह एक इंटरव्यू में पहुंची और खुद को शेरनी कहे जाने पर चुप्पी तोड़ी है.

By Shreya Sharma | July 27, 2025 7:35 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह को लोग अक्सर ‘भोजपुरी सिनेमा की शेरनी’ कहकर बुलाते हैं. लेकिन उन्हें यह क्यों बुलाते है, इसका जवाब खुद अक्षरा सिंह ने दे दिया है. दरअसल, हाल ही में अक्षरा सिंह ने पब्लिक एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल को इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने कई जरूरी मुद्दों पर खुलकर बात की है. साथ ही इंटरव्यू में उन्होंने अपने एक पुराने विवाद पर भी सफाई दी, जिसमें उन पर धोखाधड़ी का आरोप लगा था और उन्हें कोर्ट तक जाना पड़ा था.

क्या था मामला?

2023 में बिहार के समस्तीपुर में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ था, जिसमें अक्षरा सिंह ने परफॉर्म किया था. आयोजकों का कहना था कि अक्षरा को 5 लाख रुपये फीस दी गई थी और उन्हें कुछ घंटे तक परफॉर्म करना था. लेकिन उन्होंने सिर्फ 28 मिनट ही स्टेज पर परफॉर्म किया और माइक तोड़कर स्टेज छोड़ दिया. इस घटना के बाद बेगूसराय कोर्ट में उनके खिलाफ केस दर्ज हुआ. इस मामले में हाल ही में अक्षरा ने कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें जमानत मिल गई.

माइक फेंकने की वजह क्या थी?

इंटरव्यू में जब अक्षरा से इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि परफॉर्मेंस के समय एक आदमी उनकी तरफ पैसे फेंकने लगा, जो उन्हें अपमानित लगा. अक्षरा ने कहा, ‘मैं एक एक्ट्रेस हूं, मुझे पहले से इस काम के लिए पेमेंट मिल चुका था. उसके बाद उस तरह से पैसे फेंकना, मुझे बहुत बुरा लगा इसलिए मैंने माइक नीचे रखकर स्टेज छोड़ दिया. मुझे नहीं लगता मैंने कुछ गलत किया. गलत चीजों को गलत ही कहना चाहिए, तभी आप इंसान कहलाएंगे, वरना चुप रहना तो जानवर भी जानते हैं.”

‘शेरनी’ कहे जाने पर अक्षरा का जवाब

जब उनसे पूछा गया कि क्या उनके इसी बेबाक अंदाज की वजह से उन्हें ‘भोजपुरी सिनेमा की शेरनी’ कहा जाता है, तो अक्षरा ने हंसते हुए कहा, ‘ये तो मुझे खुद से पूछना पड़ेगा कि लोग मुझे ऐसा क्यों कहते हैं. शायद इसलिए क्योंकि मैं अपने सेल्फ रिस्पेक्ट के लिए हमेशा खड़ी रहती हूं. मैं जहां भी जाती हूं, अपने हक और सच्चाई के लिए आवाज उठाती हूं. मेरे पापा भी मुझे शेरनी कहते हैं. हर इंसान को अपने आत्मसम्मान के लिए बोलना आना चाहिए.’

ये भी पढ़ें: Mahavatar Narsimha Box Office Collection Day 2: ‘महावतार नरसिम्हा’ की कमाई में आया जबरदस्त उछाल, दो दिन में कमा लिए इतने करोड़ रुपए

ये भी पढ़ें: Salman Khan के क्रिप्टिक पोस्ट ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, लिखा- ‘काश मैंने अपने पिता की बात…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version