Bhojpuri Cinema : 11 मई को वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर में देखिए काजल राघवानी स्टारर ‘यशोदा का नंदलाला’

फिल्म ‘यशोदा का नंदलाला’ का निर्माण मैड्ज मूवीज प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है. फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद हैं और निर्माता प्रदीप सिंह हैं.

By Rajnikant Pandey | May 6, 2024 4:38 PM
an image

Bhojpuri Cinema : अगला शनिवार और रविवार भोजपुरी सिनेप्रेमियों के लिए खास होने वाला है. टीवी चैनल भोजपुरी सिनेमा पर काजल राघवानी और गौरव झा स्टारर पारिवारिक फिल्म ‘यशोदा का नंदलाला’ का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 11 मई को शाम 6 बजे किया जायेगा. पुन: इसे अगले दिन रविवार को सुबह 10 बजे प्रसारित किया जायेगा. पिछले महीने ही फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया था. दर्शकों को इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था.

फिल्म ‘यशोदा का नंदलाला’ का निर्माण मैड्ज मूवीज प्रेजेंट और वर्ल्ड वाइड फिल्म प्रोडक्शंस के बैनर तले हुआ है. फिल्म के निर्देशक राज किशोर प्रसाद हैं और निर्माता प्रदीप सिंह हैं. यह एक पारिवारिक फिल्म है, जिसमें ममता के लिए तरसती एक मां की पीड़ा दिखायी गयी है.

Also Read : Bhojpuri Film : ‘यशोदा का नंदलाला’ का ट्रेलर जारी, मां की भूमिका में दिखेंगी काजल राघवानी

निर्माता-निर्देशक के अनुसार, फिल्म का गीत-संगीत लाजवाब है. इसे घर-परिवार के लोग एक साथ बैठकर देख सकते हैं. टाइटल के अनुरूप फिल्म की कहानी दिल छू लेने वाली है.

पीआरओ रंजन सिन्हा बताते हैं कि इसमें अन्य मुख्य कलाकारों में रक्षा गुप्ता, ललित उपाध्याय, जे नीलम, सोनिया मिश्रा, कंचन मिश्रा, गोपाल चौहान, सुष्मिता मिश्रा, रवींद्र टुटेजा ने बेहतरीन काम किया है. इसके संयुक्त निर्माता समीर आफताब व प्रतीक सिंह हैं.स्क्रिप्ट राइटर सुरेंद्र मिश्रा एवं विवेक मिश्रा हैं. संगीत ओम झा, छायांकन समीर जहांगीर और संकलन गुर्जंट सिंह ने किया है. कोरियोग्राफी कानू मुखर्जी, कला रणधीर एन दास, एक्शन अशोक यादव का है.

Also Read : Bhojpuri Film: फिल्म ‘दीदी नंबर 1’ की शूटिंग शुरू, सात फेरे लेते दिखे भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी और देव सिंह

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version