भोजपुरी सिनेमा में नया धमाका, 26 अप्रैल को देखिये ‘क्यूंकि हर एक सास जरुरी होता है’ का जबरदस्त वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर

यह फिल्म ना सिर्फ हँसाएगी, बल्कि आपको आपके परिवार और रिश्तों से भी गहराई से जोड़ देगी. इसमें दिखाई गई कहानी अनोखी है, जो एक बहू और उसकी सास के रिश्ते को बेहद मजेदार, भावनात्मक और सोचने पर मजबूर करने वाले अंदाज में पेश करती है. खास बात ये है कि यह फिल्म फीलमची भोजपुरी की तीसरी ओरिजिनल पेशकश है, इससे पहले ‘सास कमाल, बहू धमाल’ और ‘बड़की भाभी’ को दर्शकों ने खूब सराहा है.

By Samiksha Singh | April 24, 2025 2:12 PM
an image

भोजपुरी सिनेमा हर बार कुछ नया और खास लेकर आता है, और इस बार फीलमची भोजपुरी चैनल अपने दर्शकों के लिए एक अलग ही तोहफा लेकर आया है. अपने पांच साल पूरे होने की खुशी में चैनल मना रहा है ‘5 साल – महा धमाल’ और इसी खास मौके पर आ रहा है एक नई, मजेदार और दिल को छूने वाली फिल्म ‘क्यूँकि हर एक सास जरूरी होती है’.

जब सास बानी आत्मा और बहू बनी माध्यम

क्यूँकि हर एक सास जरूरी होती है’ की कहानी एक पढ़ी-लिखी और समझदार बहू ‘मौसम’ के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सास ‘धनेश्वरी’ एक चालाक और थोड़ी असुरक्षित महिला हैं. मौसम अपनी दिल की बातें अपनी दादी सास की तस्वीर से करती रहती है. एक दिन वही दादी सास की आत्मा मौसम के शरीर में प्रवेश कर जाती है, ताकि वह अधूरा छूट गया ‘सास धर्म’ पूरा कर सके. इस अनोखी और हास्य से भरपूर कहानी में आपको भावनाओं की गहराई और रिश्तों की मिठास दोनों देखने को मिलेगी. फिल्म में अपर्णा मलिक और लाडो मधेसिया मुख्य भूमिकाओं में हैं, जिन्होंने अपने अभिनय से किरदारों में जान डाल दी है. साथ ही वरिष्ठ कलाकार जे. नीलम भी इस फिल्म में खास भूमिका निभा रही हैं.

हसी और भावनाओं का फुल ऑन मनोरंजन

इस शानदार फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर 26 अप्रैल को होने जा रहा है और इसे आप एक्सक्लूसिवली फीलमची भोजपुरी चैनल पर देख सकते हैं. यह फिल्म पूरे परिवार के साथ बैठकर देखने लायक है, जो हँसी, भावनाओं और सीख से भरपूर है.

मनोरंजन के साथ प्रतियोगिता का तड़का

फिल्म के साथ-साथ फीलमची ने एक शानदार प्रतियोगिता भी रखी थी ‘क्यूँकि हर एक सास प्रतियोगिता’, जिसमें लोगों ने देशभर से भाग लिया और मजेदार वीडियो भेजे कि उनकी सास क्यों सबसे खास हैं. इन वीडियो को फिल्म के दौरान ऑन-एयर किया जाएगा, जिससे दर्शकों को हँसी और भावनाओं का एक और डोज मिलेगा. तो तैयार हो जाइए इस पारिवारिक मनोरंजन के लिए, जो दिल को छू जाएगा और चेहरे पर मुस्कान छोड़ जाएगा. इस 26 अप्रैल को अपना टीवी ऑन रखिए और फीलमची भोजपुरी चैनल पर देखिए ‘क्यूँकि हर एक सास जरूरी होती है’, जो साबित करेगी कि हर सास में कुछ खास होता है.

यह भी पढ़े: Kesari Chapter 2 Worldwide Collection: वर्ल्डवाइड केसरी 2 ने लहराया परचम, ताबड़तोड़ कमाई से चौंकाया सबको

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version