Bhojpuri Film : अंजना सिंह बनीं ‘बड़की भाभी’, भव्य मुहूर्त के साथ शुरू हुई शूटिंग

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के बैनर तले बन रही फिलमची भोजपुरी प्रस्तुत फिल्म ‘बड़की भाभी’ पारिवारिक ड्रामा है. अंजना सिंह की भूमिका बेहद दमदार बतायी जा रही है. यह महिला प्रधान फिल्म है.

By Rajnikant Pandey | June 10, 2024 7:25 PM
an image

Bhojpuri Film : लोकप्रिय अदाकारा अंजना सिंह व निर्माता रत्नाकर कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘बड़की भाभी’ का मुहूर्त संपन्न होने के साथ शूटिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म की शूटिंग वाराणसी में की जा रही है. अंजना सिंह इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही हैं. फिल्म के मुहूर्त के मौके पर वे मौजूद रहीं. मुहूर्त के अवसर पर निर्माता रत्नाकर कुमार और निर्देशक धीरू यादव भी मौजूद रहे.

अपनी नयी फिल्म को लेकर अंजना सिंह कहती हैं, मैं इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हूं. ‘बड़की भाभी’ की कहानी हर वर्ग के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित करेगी. मुझे पूरा विश्वास है कि यह फिल्म दर्शकों को पसंद आयेगी और हमारे मेहनत सफल होगी.

वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड के बैनर तले बन रही फिलमची भोजपुरी प्रस्तुत फिल्म ‘बड़की भाभी’ पारिवारिक ड्रामा है. अंजना सिंह की भूमिका बेहद दमदार बतायी जा रही है. यह महिला प्रधान फिल्म है. इस फिल्म में अंजना सिंह के साथ माही श्रीवास्तव और शालिनी श्रीवास्तव भी मुख्य भूमिका में हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : जल्द शुरू होगी आम्रपाली दुबे स्टारर फिल्म ‘सास कमाल बहू धमाल’ की शूटिंग

फिल्म को लेकर वर्ल्ड वाइड के रत्नाकर कुमार ने कहा कि हमारी कोशिश है कि हम भोजपुरी सिनेमा को एक नयी ऊंचाई पर ले जायें. ‘बड़की भाभी’ की कहानी और इसके किरदार दर्शकों के दिलों को छू लेंगे. हमें आशा है कि यह फिल्म सबों को पसंद आयेगी. फिल्म में गीत-संगीत से लेकर संवाद तक सभी मजेदार हैं. फिल्म एंटरटेनमेंट का फुल पैकेज है. ‘बड़की भाभी’ की शूटिंग वाराणसी के विभिन्न लोकेशनों पर की जायेगी और जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज की जायेगी.

आपको बता दें कि फिल्म ‘बड़की भाभी’ के निर्माता-आदित्य पिट्टी, रत्नाकर कुमार और सह-निर्माता निवेदिता कुमार हैं. निर्देशक धीरू यादव हैं. फिल्म में अंजना सिंह, माही श्रीवास्तव और शालिनी श्रीवास्तव के साथ सोनाली मिश्रा, नम्रता सिंह, प्रिया राज पुरोहित, काजल त्रिपाठी, विनीत विशाल, संदीप यादव, राघव पांडे, अनुराग सिंह, गोलू तिवारी, रविकांत यादव मुख्य भूमिका में हैं. फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं. लेखिका रागिनी पांडे हैं. संगीतकार ओम झा और डीओपी समीर सईद हैं.

Also Read : Bhojpuri Film : सुपर स्टार प्रदीप पांडेय चिंटू की फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ का धांसू ट्रेलर हुआ आउट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version