Bhojpuri Film Flop: निरहुआ ने भोजपुरी फिल्मों के फ्लॉप होने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- पुष्पा 2 बनाओ, नहीं तो…
Bhojpuri Film Flop: भोजपुरी म्यूजिक का बोलबाला पूरी दुनिया में है. लोग गोनों को रिपीट पर सुनते हैं और यह मिनटों में वायरल हो जाती है. हालांकि फिल्मों के साथ बिल्कुल उलटा है. भोजपुरी मूवीज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाती है. अब निरहुआ ने मूवी के फ्लॉप होने का कारण बताया.
By Ashish Lata | July 21, 2025 3:29 PM
Bhojpuri Film Flop: बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की फिल्में अक्सर ट्रेंड में रहती है. जब भी कोई मूवी रिलीज होने वाली होती है, तो दर्शक धड़ाधड़ टिकट खरीदते हैं और हाउसफुल हो जाता है. इसी बीच भोजपुरी इंडस्ट्री का भी क्रेज इन-दिनों काफी बढ़ा है. फिल्म के गाने अक्सर ट्रेंडिंग में चले जाते हैं. हालांकि जिस तरह के व्यूज ट्रेलर और टीजर बटोरते है, उतनी भीड़ थियेटर्स में नजर नहीं आती. जिसकी वजह से मूवीज पर फ्लॉप का थप्पा लग जाता है. अब पॉपुलर सिंगर और दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने बताया कि आजकल भोजपुरी मूवी क्यों नहीं चल पा रही है.
भोजपुरी फिल्मों के फ्लॉप होने पर क्या बोले निरहुआ
निरहुआ ने ब्राउन आई एंटरटेनमेंट यूट्यूब चैनल संग बातचीत की और इसी में मूवीज के लगातार फ्लॉप होने का कारण बताया. एक्टर ने उदाहरण देते हुए कहा, ”पहले बचपन में हम लोग अपने घर और गांव से एक साथ पोखर या फिर नदी में एक साथ नहाने जाते थे. हालांकि वक्त के साथ बदलाव आया और अब हर घर में नल आ गया है. अब समय बदल गया है, थियेटर सबके हाथों में है. उन्हें कुछ देखना होता है, तो मोबाइल है ही. इसलिए जब कुछ बहुत अच्छा ऑप्शन दिखता है, तभी ही जाते हैं. जैसे नदी में नहाने लोग अब त्योहारों में जाते हैं.”
पुष्पा 2 जैसी फिल्में बनेगी, तब देखेंगे लोग- निरहुआ
आज के समय में आपको अगर फिल्में चलानी है, तो पुष्पा 2 जैसी मूवीज बनाओ, नहीं तो अपनी फिल्म को ओटीटी पर रिलीज करे और किसी भी तरह लागत निकालों. आज के जमाने में यही सच है, लोग थियेटर्स तक ऐसे ही नहीं जाते हैं और अच्छी फिल्में फ्लॉप हो जाती है. दिनेश लाल यादव भोजपुरी जगत के जाने माने नाम है. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी है, जिसे दर्शक आज भी बड़े ही चाव से देखते हैं.