Bhojpuri Cinema : ‘रंग दे बसंती’ बनी पहली डॉल्बी एटम्स भोजपुरी फिल्म, 7 जून को होगी रिलीज

दर्शकों का इंतजार खत्म हुआ, अब सुपरस्टार खेसाली लाल यादव की फिल्म ‘रंग दे बसंती’ 7 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इसे बिग स्केल पर बनाया गया है और भव्यता में बॉलीवुड से कम नहीं होगी...

By Rajnikant Pandey | May 10, 2024 7:52 PM
an image

Bhojpuri Cinema : खेसारी लाल यादव स्टारर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ का दर्शकों को काफी समय से इंतजार है और ये इंतजार अब खत्म होने वाली है. निर्माता रोशन सिंह के अनुसार, यह फिल्म 7 जून को रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. उनके अनुसार, यह फिल्म बड़े स्केल की है, जो 250 से ज्यादा स्क्रीन पर पैन इंडिया रिलीज की जायेगी.

महाराष्ट्र, गुजरात, बिहार, झारखंड, दिल्ली, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, असोम, ओड़िसा, तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, राजस्थान, जम्मू एंड कश्मीर और नेपाल में प्रमुखता से इसे रिलीज किया जायेगा. यूट्यूब चैनल एसआरके म्यूजिक पर फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के ट्रेलर को करीब 10 लाख लोग देख चुके हैं और बेसब्री से इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं. करीब पांच हजार लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक फैन ने तो कहा कि ‘‘लाजवाब खेसारी भइया, क्या एक्शन लुक है, वाह भइया. दिल जीत लिये आप…’’ वहीं दूसरा फैन कह रहा है कि ‘‘एक बात तो पक्की है कि खेसारी भैया की फिल्म सुपर-डुपर ब्लॉकबस्टर होनेवाला है…’’

निर्देशक प्रेमांशु सिंह कहते हैं कि हमने इसे पूरी भव्यता के साथ बनाया है. फिल्म को मल्टीप्लेक्स के साथ-साथ सिंगल स्क्रीन में भी रिलीज किया जायेगा, ताकि हर वर्ग के दर्शक इसे देख सकें. फिल्म में बॉलीवुड के भी कई कलाकारों ने काम किया है, इसलिए इसका बजट भी काफी ज्यादा है. यह फिल्म आपको कहीं से भी बॉलीवुड के मुकाबले कम नजर नहीं आयेगी.

Also Read : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव बने राम, अयोध्या में फिल्म ‘राजाराम’ की शूटिंग शुरु, एक्टर ने शेयर किया लुक

पहली बार खेसारी लाल यादव सबसे अलग और बेहद दमदार किरदार में नजर आनेवाले हैं. यह फिल्म देशभक्ति के जज्बे से भरी है. इसी के साथ ‘रंग दे बसंती’ भोजपुरी की पहली ऐसी फिल्म बन गयी है, जो डॉल्बी एटम्स के साथ पैन इंडिया रिलीज होने जा रही है.

बता दें कि फिल्म ‘रंग दे बसंती’ के टाइटल पर सेंसर बोर्ड ने आपत्ति दर्ज की थी. पिछले महीने ही बोर्ड ने इस पर अपना क्लीयरेंस दे दिया है. हालांकि सेंसर बोर्ड ने टाइटल में कुछ बदलाव की बात कही थी, मगर निर्माता रोशन सिंह ने इससे साफ इंकार कर दिया था. यही कारण है कि फिल्म को रिलीज के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. अब गर्मी की छुट्टियां शुरू हो चुकी हैं. इसे देखते हुए इसे रिलीज किया जा रहा है, ताकि लोग घर-परिवार के साथ सिनेमाघर जाकर भरपूर मनोरंजन कर सकें.

फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में खेसारी लाल यादव के साथ अभिनेत्री रति पांडेय और डायना खान मुख्य भूमिका में हैं. वहीं अन्य प्रमुख कलाकारों में अमिताभ भट्टाचार्य, फिरोज खान, मास्टर ऋषभ यादव, राज प्रेमी, मीर सरवर, अमित तिवारी, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैश, ज्योति कलश, संजय महानंद, रीना रानी, श्रद्धा नवल, सुजान सिंह, सोनू पांडेय, रितु चौहान, रिंकू भारती, नेहा पाठक, खुशबू यादव, संजय वर्मा, अखिलेश कुमार अक्की, सूर्या द्विवेदी, निकिता भारद्वाज और चाहत नजर आयेंगे.

Also Read : भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने फिल्म के सेट पर मनाई शादी की सालगिरह, यहां देखें तस्वीरें

फिल्म के सह-निर्माता शर्मिला आर सिंह हैं. इसकी कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है. संगीतकार ओम झा हैं. गीतकार प्यारेलाल यादव, अरविंद तिवारी, राकेश निराला, डॉ कृष्णा एन शर्मा और सत्य सावरकर हैं. पीआरओ शैलेश गिरी व रंजन सिन्हा हैं. कोरियोग्राफर रिकी गुप्ता व डीओपी वासु का है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version