Bhojpuri Film : भोजपुरी के पावर स्टार कहे जाने वाले पवन सिंह की अपकमिंग फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. सुर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल से ट्रेलर रिलीज किया गया है. फिल्म के निर्माता निशांत उज्जवल ने बताया कि यह फिल्म एक्शन से भरपूरहै. इसका ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल हो रहा है. उन्होंने दावा किया कि पवन सिंह और निर्देशक रजनीश मिश्रा इस फिल्म के जरिये धमाल मचाने आ रहे हैं.
यशी फिल्म्स (अभय सिन्हा) और रेणु विजय फिल्म्स एंटरटेनमेंट प्रस्तुत फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के ट्रेलर की शुरुआत पवन सिंह के धांसू एक्शन से होती है, जिसमें उनका धाकड़ अंदाज देखते बनता है. इस फिल्म में पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस आस्था सिंह नजर आ रही हैं. दोनों की केमेस्ट्री काफी अपीलिंग है. पवन सिंह एक गांव के किसान की भूमिका में नजर आ रहे हैं, जो जुल्मी खलनायक को अपने ही अंदाज में तोड़ते भी हैं.
ट्रेलर में पवन सिंह का दमदार एक्शन, दिलचस्प कहानी और शानदार डायलॉग्स की झलक मिलती है. वहीं आस्था सिंह और पवन सिंह का रोमांस दर्शकों के दिलों पर जादू चला रहा है. ट्रेलर देख कर पवन सिंह के फैंस दीवाने हो गये हैं. कोई उन्हें पावर हाउस कह रहा है, तो कोई कह रहा है कि भोजपुरी में सबसे ज्यादा कमाई करेगी यह मूवी सूर्यवंशम. एक फैंस ने तो कह दिया कि पिछले पांच सालों में पहली बार भोजपुरी में ऐसा कोई फिल्म बनी है, जो खाटी भोजपुरी होने के साथ-साथ हमारी संस्कृति को भी खूबसूरती से दिखा रही है. ट्रेलर रिलीज के कुछ ही घंटों में 3 लाख से ज्यादा लोग इसे देख चुके हैं. जरा आप भी देखें सुर म्यूजिक पर फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का ट्रेलर…
कुल मिला कर उम्मीद की जा सकती है कि बॉक्स ऑफिस पर भी पवन सिंह का पावर देखने को मिलने वाला है. ट्रेलर में दिखाये गये एक्शन सीक्वेंस और इमोशनल सीन ने दर्शकों को फिल्म के प्रति और अधिक उत्सुकता पैदा कर दी है. लोग पूछ रहे हैं कि यह फिल्म रिलीज कब होगी.
फिलहाल पीआरओ रंजन सिन्हा ने जानकारी दी है कि रिलीज डेट की घोषणा जल्द ही की जायेगी. फिल्म ‘सूर्यवंशम’ के निर्माता निशांत उज्जवल और लेखक एवं निर्देशक रजनीश मिश्रा हैं. इसमें पवन सिंह और आस्था सिंह के साथ शालू सिंह, चांदनी सिंह, गोपाल जी, माया यादव, अनूप अरोरा, राम सुजान सिंह, जोया खान, धामा वर्मा मुख्य भूमिका में हैं.
Also Read : Bhojpuri Song : रिमझिम बरसात में मूड बना रहा है किरण कश्यप का गाना ‘मजा आई रसे रसे
फिल्म के सह-निर्माता डॉ संदीप उज्जवल और सुशांत उज्जवल हैं. डीओपी देवेंद्र तिवारी और वीडियो एडिटर कोमल वर्मा हैं. संगीत रजनीश मिश्रा, एसबीआर और गीत प्यारेलाल यादव, रजनीश मिश्रा, विजय चौहान, रोशन सिंह विश्वास, प्रफुल्ल तिवारी हैं. फाइट दिलीप यादव और कोरियोग्राफर कानू मुखर्जी, रिकी गुप्ता और रवि पंडित हैं. कला नजीर शेख का है. कार्यकारी निर्माता हसन शेख, रमेश चौरसिया हैं. मार्केटिंग हेड विजय यादव हैं.
Also Read : Bhojpuri Film : तीन भाइयों की कहानी ‘हम साथ साथ है’ का ट्रेलर जारी, लोग पूछ रहे रिलीज डेट
Top 5 Songs of Manoj Tiwari: भोजपुरी से लेकर ओटीटी तक, मनोज तिवारी के इन 5 गानों ने इंटरनेट पर उड़ाया गर्दा
Bhojpuri: नीलकमल सिंह का नया गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल, ‘फिल्म के हीरोइन’ बनी नेहा पाठक पर फिदा हुए सिंगर
Bhojpuri: जन्माष्टमी में ‘तू मुरली बजावत रहा’ गाने में खेसारी-प्रियंका की जोड़ी ने उड़ाया सोशल मीडिया का चैन, आपने देखा क्या?
Pawan Singh Pape Padi Song: पवन सिंह के नए गाने ‘पापे पड़ी’ ने मचाया तहलका, इस बात पर लड़ती दिखी पत्नी