Bhojpuri: ‘अम्मा’ के किरदार में नजर आई रानी चटर्जी, इस दिन आएगा नई फिल्म का ट्रेलर

Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव रहती है. फिल्म के सेट से वह हमेशा अपनी तस्वीरें और रील्स फैंस के साथ शेयर करती रहती है. इसी बीच उनकी नई फिल्म ‘अम्मा’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. साथ ही फिल्म के ट्रेलर की रिलीज डेट का भी ऐलान हो गया है.

By Shreya Sharma | June 4, 2025 2:00 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘हम हईं जेठानी’ की शूटिंग में बिजी है. शूटिंग के दौरान वह समय निकालकर इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ रील शेयर करती रहती है. इसी बीच उनकी नई फिल्म ‘अम्मा’ का फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है. इस फिल्म के दो पोस्टर को शेयर किया गया है, जिसमें मां और उनके बच्चों के प्यार की कहानी देखने को मिलेगी. रानी चटर्जी इस फिल्म में लीड रोल में नजर आएंगी, जिसका फैंस को बेसब्री से इंतजार है. 

इस दिन आ रहा फिल्म का ट्रेलर 

B4U भोजपुरी ने 2 जून को अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘अम्मा का फर्स्ट लुक. ट्रेलर रिलीज हो रहा है 6 जून, सुबह 8 बजे सिर्फ B4U भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर.’ आपको बता दें, इस फिल्म में रानी चटर्जी के साथ राकेश बाबू, श्वेता वर्मा मोना, कंचन शशि और वंदना शाहू भी शामिल है. फिल्म के पोस्टर में रानी चटर्जी के साथ 2 बच्चे है, जो उनके गालों पर किस कर रहे है. ये प्यारा सा पोस्टर इस फिल्म की खूबसूरत कहानी को बयां कर रही है. 

दूसरे पोस्टर में दिखे स्टारकास्ट 

3 जून को B4U भोजपुरी ने फिल्म का दूसरा पोस्टर भी शेयर कर लिखा, ‘मेरी आने वाली अम्मा का पोस्टर आ चुका है.’ इस पोस्टर में फिल्म के दूसरे सितारे भी है. डायरेक्टर अजीत कुमार की इस फिल्म का निर्माण संदीप सिंह और अरविंद अग्रवाल ने किया है. इसकी कहानी को एस के चौहान ने लिखा है और इसे स्क्रीनप्ले संदीप सिंह ने किया है. पोस्टर के आते ही फैंस बहुत उत्साहित हो गए है और फिल्म के ट्रेलर का इंतजार कर रहे है. 

ये भी पढ़ें: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2: स्मृति ईरानी बनी टेलीविजन की सबसे महंगी एक्ट्रेस, एक एपिसोड के लिए लेंगी इतनी मोटी रकम

ये भी पढ़ें: Kamal Haasan Net Worth: कितने करोड़ के मालिक है फिल्म ‘ठग लाइफ’ के प्रोड्यूसर-एक्टर कमल हासन, जानें नेटवर्थ 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version