Bhojpuri Folk Song: गोल्डी यादव और काजल त्रिपाठी का भोजपुरी गाना ‘राजा जी के दिलवा में’ रिलीज, दीवाने हुए फैन्स

Bhojpuri Folk Song वीडियो सांग में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी अपने पति का खूब केयर करती हैं. इस पर उसकी सहेलियां उसे तंज कसती हैं

By RajeshKumar Ojha | March 27, 2025 6:49 PM
an image

Bhojpuri folk song गोल्डी यादव का गाना ‘राजा जी के दिलवा में’ इन दिनों धूम मचा रही हैं. इस गाने पर अभिनेत्री काजल त्रिपाठी के संग गोल्डी यादव फुल टू धमाल मचाया है.यह वीडियो सांग दर्शकों खूब पसंद आ रहा है. इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.

वीडियो में अभिनेत्री काजल त्रिपाठी ने लाल साड़ी, हरा ब्लाउज पहने, घुँघराले केश और कजरारी आँखों से कयामत ढा रही हैं. इस सांग में वह बला की खूबसूरत लग रही हैं. गाने पर दर्शकों से भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. वीडियो सांग में दिखाया गया है कि काजल त्रिपाठी अपने पति का खूब केयर करती हैं.

उसके ऑफिस के लिए तैयार होने में हेल्प करती है और उसे प्यार से ऑफिस के लिए विदा करती है. इस पर उसकी सहेलियां उसे तंज कसती हैं तो वह अपनी सहेलियों से कहती है कि… ‘बड़ी किस्मत से उनका के पइले बानी, अपना राजा जी के दिलवा में धइले बानी, सखी सोलहो सिंगार जस सजइले बानी, अपना राजा जी के दिलवा में धइले बानी…’

काजल त्रिपाठी का कहना है कि ‘यह सांग बहुत ही प्यारा है. इसके लिए काजल रत्नाकर कुमार को धन्यवाद देते हुए कहती है कि इस गाने की मेकिंग और टेकिंग कमाल की गई है.’ सिंगर गोल्डी यादव ने कहा कि ‘मेरा गाया हुआ यह भोजपुरी लोकगीत बहुत ही बेहतरीन बनाया गया है. इसका ऑडियो और वीडियो श्रोताओं को पसंद करने के लिए दिल से धन्यवाद देती हूं’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version