Bhojpuri Holi Songs: होली पर लगेगा भोजपुरिया तड़का, पवन सिंह से लेकर खेसारी तक, इन गानों से मचाएं धमाल, VIDEO
Bhojpuri Holi Songs: भोजपुरी के इन गानों को अपनी होली प्लेलिस्ट में ऐड करें और होली के माहौल में भोजपुरी तड़का लगाएं. आइए आपको बताते हैं 4 तड़कते-भड़कते होली के गाने, जिसे सुनकर आप झूमने लगेंगे.
By Divya Keshri | March 14, 2025 8:25 AM
Bhojpuri Holi Songs: होली आते ही चारों तरफ खुशी और रंगों का माहौल बन जाता है. सोशल मीडिया से लेकर गली-मोहल्लों तक सिर्फ होली के गाने गूंजते हैं और इसमें असली तड़का भोजपुरी के होली सॉन्ग ही लगाते हैं. हर साल होली पर भोजपुरी के फेमस सिंगर्स एक से बढ़कर एक तड़कते-भड़कते सॉन्ग रिलीज करते हैं, जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करते हैं और फैंस इन पर लाखों रील्स बनाते हैं. अगर भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर्स की बात करें तो पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, दिनेश लाल यादव, अरविंद अकेला कल्लू और रितेश पांडेय अपने होली के गानों से फैंस को खूब एंटरटेन कर रहे हैं. यही कारण है कि इनके हर गाने पर फैंस जमकर प्यार लुटाते हैं. आपकी होली की मस्ती को डबल करने के लिए ये 4 होली सॉन्ग बेस्ट हैं.
बबुनी तेरे रंग में – बबुनी तेरे रंग में गाना पवन सिंह और शारवी यादव ने गाया है, जिसमें पवन सिंह के साथ एक्ट्रेस त्रिधा चौधरी का ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है. रिलीज होते ही यह यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा था. इस धमाकेदार सॉन्ग को यूट्यूब पर 1 करोड़ से ज्यादा बार सुना जा चुका है.
2.सुना साली हो – अरविंद अकेला कल्लू और शिल्पी राज के आवाज में गाये इस सॅान्ग में चिराग पासवान, खेसारी लाल, पवन सिंह, निरहुआ और अन्य का भी जिक्र किया हैं. कल्लू के साथ शिल्पी राघवानी के इस गाने को यूटयूब पर 46 लाख से ज्यादा व्यूज मिले हैं.
3.लहंगा महंगा- रितेश पांडे और श्वेता महारा पर फिल्माये गाये इस होली सॅान्ग को रितेश और शिल्पी ने अपनी आवाज दी है. यूट्यूब पर इसे 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिले है. ये गाना सुनकर आपको भी झूमने का मन करने लगेगा.
4. रंगे चल स यार – इस धमाकेदार होली सॅान्ग को खेसारी लाल ने गाया है जो हाल ही में रिलीज किया गया है. यूटयूब पर #10 ट्रेंडिंग के साथ अभी तक 15 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं.