Bhojpuri: काजल राघवानी का नया गाना ‘परफ्यूम लगाके साड़ी में’ हुआ रिलीज, फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज

Bhojpuri: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपने दो गानों को लेकर सुर्खियों में है. उनके दो गाने ‘लईका ना चाहीं डिफेंडर वाला’ और ‘भईस चरवा रे भईस चरवा’ को सभी खेसारी कल यादव से रिलेट कर रहे थे. इसी बीच काजल का एक और नया गाना रिलीज हुआ, जिसमें वह अपनी शादी शुदा जिंदगी में खुश दिख रही है.

By Shreya Sharma | June 5, 2025 4:36 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों अपने लगातार रिलीज हो रहे गानों को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते एक महीने में काजल के चार गाने रिलीज हुए, जिनमें से दो गानों को लेकर चर्चा हुई कि ये गाने एक्स बॉयफ्रेंड खेसारी लाल यादव पर तंज कसने के लिए बनाए गए हैं. साथ ही इन गानों में काजल की परफॉर्मेंस को दर्शकों ने खूब पसंद किया. अब काजल का एक नया रोमांटिक गाना सामने आया है, जिसका नाम है ‘परफ्यूम लगाके साड़ी में’, जिसे 4 जून को लियो भोजपुरी यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया. 

शादी शुदा जिंदगी से खुश है एक्ट्रेस 

इस गाने में काजल एक शादीशुदा महिला के किरदार में नजर आ रही हैं, जो अपनी मैरिड लाइफ की खुशियों को अपनी दोस्त से शेयर करती है. इस गाने में उनके साथ सुमित सिंह चंद्रवर्शी और लाडो मधेसिया भी नजर आ रहे हैं. इस गाने को सुमित सिंह चंद्रवर्शी ने ही लिखा और गाया है. सुमित के साथ शिल्पी राज की आवाज ने इसे और शानदार बना दिया है. गाने का म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है और इसका निर्देशन तुषार केसरवानी ने किया है. कोरियोग्राफी गोल्डी जायसवाल और सनी सोनकर ने की है.

एक महीने में आए 4 गाने 

इससे पहले रिलीज काजल राघवानी का ‘लईका ना चाहीं डिफेंडर वाला’ गाना 10 मई को रिलीज हुआ. जिसे अब तक 8.1 मिलियन व्यूज बटोर चुका है. इसके बाद 21 मई को रिलीज ‘मिक्सर मशीन में’ को 8 लाख से अधिक व्यूज मिले हैं, वहीं 25 मई को आए गाने ‘भईस चरवा रे भईस चरवा’ को अब तक 1.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. इसके बाद अब उनका नया गाना ‘परफ्यूम लगाके साड़ी में’ रिलीज हुआ, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसके व्यूज तेजी से बढ़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: मंदिर के सामने गंदे कपड़े और जमीन पर बैठे मिले पवन सिंह, जानें क्या है पूरा मामला

ये भी पढ़ें: Movies Release in July: तारीख नोट कर लें, रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक, इन फिल्मों से जुलाई में थिएटर में लगेगा मेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version