Bhojpuri: काजल राघवानी को नहीं चाहिए डिफेंडर वाला लड़का, रिपोर्टर को बताई अपने दिल की बात
Bhojpuri: एक बार फिर भोजपुरी गाने ने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है. खेसारी लाल और पवन सिंह नहीं, बल्कि सुमित सिंह चंद्रवंशी और प्रीति राज का नया गाना 'लईका ना चाही Defender वाला' को दर्शक बहुत पसंद कर रहे है. गाने में काजल राघवानी के डांस मूव्स ने फैंस के दिलों पर कब्जा कर लिया है.
By Shreya Sharma | May 11, 2025 3:51 PM
Bhojpuri: हर हफ्ते भोजपुरी के कई गाने रिलीज होते है. इसी के साथ एक बार फिर सुमित सिंह चंद्रवंशी और प्रीति राज नया गाना ‘लईका ना चाही Defender वाला’ इंटरनेट पर धूम मचा रहा है. इस गाने में काजल राघवानी लीड कर रही है, जिसे देखने के बाद फैंस बहुत खुश हो रहे है. भोजपुरी इंडस्ट्री की सबसे मशहूर और लोकप्रिय एक्ट्रेस में काजल राघवानी का नाम शामिल है. ये नया गाना अलग कंटेंट को लेकर बनाया गया है, जिसमें काजल राघवानी से उनके दिल में रहने वाले के बारे में पूछा जाता है.
काजल राघवानी ने बताई दिल की बात
गाने की शुरुआत होती है काजल राघवानी से, जो एक बड़ी गाड़ी से शूटिंग स्पॉट पर पहुंचती है. फिर साइकिल पर सवार सुमित सिंह चंद्रवंशी रिपोर्टर बन कर आते है और उनसे सवाल करते है कि ‘उनके दिल में कौन है’. फिर काजल जवाब देती है कि ‘दीवाने है तब ही तो हम चर्चे में है, लेकिन मैं उन्हें अपने काबिल नहीं समझती’. इसके बाद वह बताती है कि उन्हें कैलेंडर देख कर प्यार करने वाला और डिफेंडर वाला लड़का नहीं चाहिए. इसके बाद वह रिपोर्टर को लड़के के मामले में अपनी चॉइस बताती है.
सुपरस्टार बनी काजल राघवानी
इस गाने में काजल एक सुपरस्टार रहती है, हालांकि असल जिंदगी में भी वह एक सुपरस्टार है. गाने में उनका लुक और उनके डांस मूव्स ने गर्दा उड़ा दिया है. फैंस उनकी बहुत तारीफ कर रहे है. 10 मई को लियो भोजपुरी चैनल पर इसे रिलीज किया गया, जिसे अभी तक 1.1 लाख व्यूज मिल चुके है. इस गाने को गाने के साथ साथ इसके बोल भी सुमित सिंह चंद्रवंशी ने ही लिखा है और आर्यन पॉटर ने म्यूजिक डायरेक्ट किया है. काजल राघवानी के डांस मूव्स को सनी सोनकर और गोल्डी जैसवाल ने कोरियोग्राफ किया है.