Bhojpuri: खेसारी लाल यादव की प्रेम कहानी रह गई अधूरी, ‘ना जियब तहरा बिना’ गाने में सिंगर का छलका दर्द
Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर-एक्टर खेसारी लाल यादव का एक नया गाना रिलीज हो चुका है. यह एक दर्द भरा गाना है, जिसमें खेसारी की प्रेमिका की शादी किसी और से हो जाती है. ‘ना जियब तहरा बिना’ गाने में खेसारी की आवाज और उनकी एक्टिंग में बहुत गहराई है.
By Shreya Sharma | June 12, 2025 2:34 PM
Bhojpuri: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘ना जियब तहरा बिना’ हाल ही में रिलीज हुआ है. खेसारी अपने मस्तीभरे और धमाकेदार गानों के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने फैंस के लिए एक दर्दभरा गाना लाया है. इस गाने में प्यार और अलग होने का गहरा दर्द दिखाया गया है. यह गाना प्रेम की अधूरी कहानी पर है, जो टूटे दिल वालों के लिए परफेक्ट है.
अधूरी प्रेम कहानी पर है ये गाना
इसकी कहानी एक ऐसे लड़के की है, जिसकी प्रेमिका की शादी किसी और से हो जाती है. सबसे बड़ी बात ये है कि वो लड़का उसी शादी में काम करता है. खेसारी ने इस गाने में अपने अभिनय और आवाज दोनों से दर्शकों को इमोशनल कर दिया है. ‘ना जियब तोहरा बिना’ को खेसारी लाल यादव ने खुद गाया है. इसके बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. यह गाना ‘खेसारी म्यूजिक वर्ल्ड’ यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है और कुछ ही घंटों में लाखों व्यूज बटोर चुका है.
2 फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएंगे खेसारी
गाने का पोस्टर खेसारी ने 9 जून को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था और 10 जून की सुबह यह रिलीज हो गया. फैंस ने इस पोस्ट पर खूब प्यार दिखाया है. इसके अलावा अगर खेसारी की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘गॉडफादर’ और ‘अग्निपरीक्षा’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. ‘गॉडफादर’ का ट्रेलर कुछ समय पहले ही रिलीज किया गया है और ‘अग्निपरीक्षा’ का एक गाना रिलीज हो चुका है. फैंस को खेसारी की इन फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.