Bhojpuri: खेसारी लाल यादव का फुल एक्शन मोड हुआ ऑन, फिल्म ‘डंस’ की ऑनलाइन रिलीज डेट का हुआ ऐलान

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के प्रेमियों के लिए खुशखबरी है! भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ‘डंस’ जल्द ही ऑनलाइन रिलीज होने वाली है. फिल्म के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है.

By Shreya Sharma | June 30, 2025 10:15 AM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ इस साल फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म खेसारी लाल के फैंस को बहुत पसंद आई थी. एक्शन से भरपूर इस फिल्म को जिन्होंने सिनेमाघरों में नहीं देखा था, उनके लिए अब अच्छी खबर है. खेसारी लाल यादव की यह धमाकेदार फिल्म अब ऑनलाइन रिलीज होने जा रही है. खेसारी लाल यादव ने सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस को इस बारे में जानकारी दी है. 

इस दिन रिलीज हो रहा फिल्म 

रविवार यानी 29 जून को ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा, “कल आ रही है भोजपुरी की सबसे जबरदस्त फिल्म- ‘डंस’. खेसारी लाल यादव का फुल एक्शन मोड ऑन.” यानी फिल्म 30 जून को दोपहर सवा बारह बजे यह ऑनलाइन रिलीज होगी. जो लोग किसी वजह से सिनेमाघरों में जाकर फिल्म नहीं देख पाए थे, अब उनके पास इसे देखने का शानदार मौका है. फिल्म में खेसारी लाल यादव ने जोरदार एक्शन सीन किए हैं, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रहे हैं. सोशल मीडिया पर फैंस इस खबर से काफी खुश हैं.

नए गाने ने जीता फैंस का दिल 

कई यूजर्स ने कमेंट करते हुए लिखा कि वह इस फिल्म का काफी वक्त से इंतजार कर रहे थे. खेसारी लाल यादव सिर्फ फिल्मों से ही नहीं, बल्कि अपने गानों से भी दर्शकों का दिल जीतते रहते हैं. हाल ही में उनका नया गाना ‘दिलवा चोरी कै के’ रिलीज हुआ है, जिसमें वह सिंगर शिल्पी राज के साथ नजर आए हैं. इससे पहले खेसारी का गाना ‘नथुनिया 2’ भी सुपरहिट हुआ था, जिसमें सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ की हीरोइन डेजी शाह नजर आई थी. बॉलीवुड में फिल्म करने के बाद उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में कदम रख दिया है.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: इन फिल्मों में दिखी पवन सिंह और अक्षरा की शानदार केमिस्ट्री, दोनों ने किया जबरदस्त रोमांस

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: खेसारी लाल यादव और रति पांडे का छलका दर्द, ‘आपन ध्यान रखिह’ गाने में बेबस दिखे पति-पत्नी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version