Bhojpuri: कॉमेडी से भरपूर खेसारी लाल यादव की ‘श्री 420’ का ट्रेलर आउट, ठगों का सरदार बन फैंस को करेंगे लोटपोट

Bhojpuri: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की नई फिल्म ‘श्री 420’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसमें वो एक्शन छोड़कर कॉमेडी करते नजर आ रहे हैं. ट्रेलर में उनका मजेदार अंदाज और फनी डायलॉग्स लोगों को खूब हंसा रहे हैं.

By Shreya Sharma | August 3, 2025 8:44 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर नए अंदाज में लौटे हैं.  इस बार वह अपने फैंस को एक्शन नहीं, बल्कि कॉमेडी का जबरदस्त डोज देने वाले हैं. उनकी नई फिल्म ‘श्री 420’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही दर्शकों के दिल और दिमाग पर छा गया है. खेसारी लाल यादव के ज्यादातर एक्शन हीरो के तौर पर नजर आते हैं, लेकिन ‘श्री 420’ में उनका कॉमिक अंदाज देखने को मिल रहा है. यह फिल्म दर्शकों को हंसी से लोटपोट करने वाली है. 

ट्रेलर में खेसारी कभी सीधे-सादे इंसान की तरह, तो कभी चालाक ठग के रूप में नजर आने वाले हैं. फिल्म में खेसारी के साथ मधु शर्मा और श्वेता महारा भी नजर आ रही हैं. दोनों ही एक्ट्रेस ट्रेलर में दमदार परफॉर्मेंस देती दिखाई दी हैं. इनकी केमिस्ट्री और कॉमिक टाइमिंग फिल्म को और मजेदार बनाती नजर आ रही है. ‘श्री 420’ का ट्रेलर सुर म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और कुछ ही घंटों में इसे 4 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. दर्शकों ने ट्रेलर को खूब सराहा है और कई फैंस को खेसारी का यह नया अवतार बेहद पसंद आया है.

प्रोड्यूसर मधु शर्मा और समीर आफताब की फिल्म में खेसारी के साथ मधु, श्वेता संजय पांडे, निशा गुप्ता, समर्थ चतुर्वेदी, प्रकाश जैस, श्रद्धा नवल और उमाकांत राय जैसे कलाकार नजर आने वाले हैं. खेसारी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने फैंस से फिल्म के ट्रेलर को देखने और उस पर अपनी रिएक्शंस देने की अपील की है. उन्होंने वादा किया है कि ‘श्री 420’ में फैंस को कुछ अलग देखने को मिलेगा और वे फिल्म देखकर निराश नहीं होंगे.

ये भी पढ़ें: War 2 Advance Booking: ‘वॉर 2’ की एडवांस बुकिंग ने मचाया धमाल, रिलीज से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर छिड़ गया युद्ध

ये भी पढ़ें: Kingdom Box Office Collection Day 3: ‘किंगडम’ के सामने फीकी पड़ी बॉलीवुड की चमक, तीसरे दिन की कमाई से इन फिल्मों को चटाई धूल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version