Bhojpuri: ‘गेरुआ कलर’ से खेसारी लाल यादव ने मचाया धमाल, तीसरी सोमवारी पर छाया भक्ति और एंटरटेनमेंट का रंग
Bhojpuri: भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर अपना नया सावन स्पेशल गाना रिलीज कर दिया है. सावन की तीसरी सोमवारी को रिलीज हुआ उनका यह गाना सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है.
By Shreya Sharma | July 28, 2025 12:41 PM
Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हर साल की तरह इस बार भी सावन के मौके पर अपने फैंस के लिए धमाकेदार भक्ति गीत लेकर आ रहे हैं. हाल ही में उनका नया गाना ‘गेरुआ कलर’ सावन के तीसरे सोमवार को रिलीज हुआ है, जो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया है. गाने को यूट्यूब पर भी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसे दर्शक बार-बार देखना पसंद कर रहे हैं.
पत्नी ने मांगी गेरुआ साड़ी
यह गाना JMJ ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है, जिसमें खेसारी लाल यादव देसी लुक में नजर आ रहे हैं और उनके साथ एक्ट्रेस ज्योति दास दिखाई दे रही है. दोनों की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. गाने की कहानी हल्की-फुल्की नोंकझोंक और मस्ती से भरी है, जिसमें खेसारी की हीरोइन उनसे ‘गेरुआ रंग’ की साड़ी लाने को कहती हैं और खेसारी उसे भूल जाते हैं. इसके बाद दोनों के बीच प्यारी-सी बातचीत और मजेदार सीन दिखाई देते हैं.
कुछ घंटों में मिले इतने लाख व्यूज
गाने का म्यूजिक पूरी तरह भोजपुरिया अंदाज में तैयार किया गया है, जो सावन के माहौल और भगवान शिव की भक्ति से मेल खाता है. खेसारी ने इस गाने को अपनी आवाज में गाया है. इस गाने का प्रोमो खेसारी ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिसके बाद से ही फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार था. रिलीज के कुछ ही घंटों में गाने ने 1 लाख से ज्यादा व्यूज बटोर लिए और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है. जल्द ही यह गाना मिलियन क्लब में शामिल हो सकता है.