Bhojpuri: शिव भक्तों के लिए खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘पूरा दुनिया के बॉस’ रिलीज, कांवड़ गीत ने मचाया तहलका
Bhojpuri: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव का हाल ही में ‘ड्राईवर अभी नया बा’ जारी किया गया था, जिसने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया. अब उनका दूसरा सॉन्ग 'पूरा दुनिया के बॉस' रिलीज हुआ, जो कांवड़यों के लिए परफेक्ट हैं.
By Ashish Lata | July 17, 2025 10:24 AM
Bhojpuri: भोजपुरी ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव इन-दिनों एक से बढ़कर एक सावन के गीत रिलीज कर रहे हैं, जिसे फैंस की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है. अब उनके नए कांवड़ गीत ने यूट्यूब पर दस्तक दी. जिसमें एक्टर भोलेनाथ की भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. गाने का नाम ‘पूरा दुनिया के बॉस’ है, जो कुछ घंटे पहले ही रिलीज किया गया है. यह सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है.
खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी कावंर गीत हुआ रिलीज
खेसारी लाल का का नया भोजपुरी कावंर गीत ‘पूरा दुनिया के बॉस’ को टी-सीरीज हमार भोजपुरी पर रिलीज किया गया है. इसमें खेसारी लाल यादव ने भोलेबाबा के नाम का टीशर्ट पहन रखा है और शिव की भक्ति में लीन होकर झूम रहे हैं. बैकग्राउंड म्यूजिक काफी धमाकेदार है. 3 घंटे रिलीज हुए इस सॉन्ग को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं. अगर इसी स्पीड से व्यूज बढ़ता रहा तो कुछ घंटों में ये ट्रेंडिंग लिस्ट में चला आएगा.
कावंर भजन पूरी दुनिया के बॉस के बारे में
खेसारी लाल यादव ने इस गाने को राज नंदिनी सिंह के साथ मिलकर गाया है. वहीं संगीत आर्य शर्मा ने दिया. सोनू श्रीवास्तव इसके प्रोजेक्ट मैनेजर हैं. केआरके यादव, म्यूजिक अरेंजर हैं. फैंस ट्रेंडिंग स्टार के सॉन्ग को खूब पसंद कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, आज मेरे इधर ये बजने भी लगा, ”हमको पता भी नहीं था रिलीज हो गया, मैं फिर आ के देखता हूं, तो पता चला राजा भैया का गाना आ चूका है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”ये गाना सुनने के बाद दिल गद गद हो गया.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”ये कांवड़ गीत सुनकर मजा आ गया… एकदम मस्त गाना है.”